; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अध्यापकों के रिक्त पद नहीं भरे तो होगा आंदोलन

संवाद सूत्र, जुम्महार : राजकीय माध्यमिक पाठशाला घरमाणी में अध्यापकों के पद रिक्त होने के कारण अभिभावकों ने शिक्षा विभाग व प्रदेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

गैर शिक्षक कार्यों में न लगाए जाएं अध्यापक

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश मुख्याध्यापक संवर्ग अधिकारी एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। एसोसिएशन ने मांग करते हुए कहा कि मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नति अनुपात 50:50 से 60:40 किया जाए। इसके अलावा अध्यापकों को गैर शिक्षण कार्यों में न लगाया जाए।

शिक्षा विभाग की Teachers को दो टूक, कहा- हर हाल में करना होगा यह काम

शिमला: सरकारी स्कूलों में प्राथमिक शिक्षकों सहित टी.जी.टी., पी.जी.टी. व सभी वर्ग के शिक्षकों को हर रोज 'टीचर डायरी' लिखना अनिवार्य होगा। इसमें शिक्षकों को अपने लैसन प्लान तैयार करने होंगे और प्रतिदिन इसे मैंटेन करना होगा।

UPTET news