; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अब 62870 रुपये में होगी बीएड

राज्य ब्यूरो, शिमला : राज्य सरकार ने हिमाचल में पहली बार निजी बीएड कॉलेजों के लिए फीस तय कर दी है। पहले बीएड डिग्री की फीस एक साल के लिए 46 हजार रुपये थी। अब दो साल के बीएड कोर्स के लिए फीस 62870 रुपये होगी। फीस तय होने से अब निजी बीएड कॉलेज संचालक मनमानी नहीं कर सकेंगे।

11 राज्यों के लिए मिसाल बना हिमाचल, केंद्र ने गोल्डन अवार्ड से किया सम्मानित

शिमला: देश के 11 राज्यों के लिए हिमाचल मिसाल बन कर उभरा है। मिड-डे मील योजना के कार्यान्वयन को मोबाइल एप से और बेहतर बनाने के लिए हिमाचल को गोल्डन अवार्ड मिला है। डिजिटल इंडिया के तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल को मोबाइल एप श्रेणी में यह पुरस्कार दिया है।

यहां टीचरों के लिए निकली बंपर भर्ती, 2256 पदों पर है वैकेंसी, जल्दी करें अप्लाई

पश्चिम बंगाल सेंट्रल स्कूल सर्विस कमीशन ने टीचरों की भर्ती के लिए आवेदन स्वीकार हैं और भर्ती में 2256 असिस्टेंट टीचर पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।

इस कॉलेज के छात्र अब करवाने लगे माइग्रेशन

हमीरपुर: निजी इंजीनियरिंग कॉलेज में पर्याप्त फैकल्टी स्टाफ व सुविधाएं न होने पर इस कॉलेज के छात्र अब माइग्रेशन करवाने लगे हैं। इसी को लेकर सोमवार को जिला के एक निजी इंजीनियरिंग कॉलेज के विभिन्न ट्रेडों के 5वें सैमेस्टर के 3 दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर के प्रबंधन वर्ग के पास पहुंचे व दूसरे संस्थान व वि.वि. में माइग्रेशन करवाने की मांग की। इससे वि.वि. प्रबंधन भी हैरत में पड़ गया है। 

UPTET news