शिमला:
देश के 11 राज्यों के लिए हिमाचल मिसाल बन कर उभरा है। मिड-डे मील योजना
के कार्यान्वयन को मोबाइल एप से और बेहतर बनाने के लिए हिमाचल को गोल्डन
अवार्ड मिला है। डिजिटल इंडिया के तहत केंद्र सरकार ने हिमाचल को मोबाइल एप
श्रेणी में यह पुरस्कार दिया है।
सोमवार को दिल्ली के विज्ञान भवन में कें
द्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने प्रधान सचिव आई.टी. जगदीश शर्मा व
प्रारंभिक शिक्षा निदेशक मनमोहन शर्मा को यह गोल्डन अवार्ड दिया और इस
कार्य की सराहना की। प्रारंभिक शिक्षा विभाग से नरेश व आई.टी. से अजय, संजय
और ललित कपूर भी इस दौरान मौजूद रहे। इसके बाद अब हिमाचल की इस एप सिस्टम
को देश के 11 राज्य अडॉप्ट करेंगे।इस एप से मिड-डे मील योजना पर हर समय निगरानी रहती है। राज्य के अलावा भारत सरकार भी हर दिन इसे चैक कर सक ती है। प्रारंभिक शिक्षा निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि डिजिटल इंडिया के तहत हिमाचल को मोबाइल एप यह गोल्डन अवार्ड मिला है। यह प्रदेश के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि भारत सरकार ने हमें यह टास्क दिया था, जो हमने पूरी मेहनत और ईमानदारी से निभाया है। शिक्षा विभाग और आई. टी. विभाग ने मिलकर यह टास्क निभाया है। मिड-डे मील योजना पर निगरानी के लिए विभाग ने मोबाइल एप के जरिए एस.एम.एस. सेवा शुरू की। इसमें लगभग 15,000 स्कूलों के शिक्षकों को मोबाइल फोन नम्बर शामिल किए गए। स्कूलों में बच्चों को दिन में क्या परोसा गया, इसकी जानकारी शिक्षक एम.एम.एस. के जरिए शिक्षा विभाग को भेजते हैं, जो स्वत: ही केंद्रीय मंत्रालय को भी पहुंचती है। इससे विभाग और मंत्रालय राज्य में चल रही मिड-डे मील योजना पर नजर रख सकते हैं।