; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

सात हजार कर्मचारियों की भर्ती करेगा शिक्षा विभाग, निदेशालय ने भेजा प्रस्ताव

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में सात हजार बहुउद्देशीय कर्मचारियों की भर्ती होगी। अंशकालिक जलवाहकों के पद डाइंग काडर होने से सरकार ने यह फैसला लिया है। बहुउद्देश्यीय कर्मचारियों से स्कूलों में विभिन्न तरह के काम लिए जाएंगे। मंत्रिमंडल की मंजूरी के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने यह प्रस्ताव भेजा है। यह जलवाहक के अलावा हर तरह का काम करेंगे।

हिमाचल शिक्षा विभाग को मिले 1018 टीजीटी, नियुक्ति आदेश जारी

हिमाचल प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 1018 टीजीटी को  रिक्त पदों पर नियुक्तियां दे दी हैं। ये पद टीजीटी  नान-मेडिकल, मेडिकल और कला के भरे गए हैं। बैचवाइज कुल 340 पदों को भरा गया है। इन टीजीटी पदों में कला के 489 पदों को हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के माध्यम से भरा गया हैं।

CTET Admit Card 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा सीटीईटी 2019 एडमिट कार्ड जल्द होगा जारी, ctet.nic.in पर करें चेक

नई दिल्ली. CTET Admit Card 2019: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 सीटीईटी एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है. दरअसल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही केंद्रीय पात्रता शिक्षक परीक्षा सीटीईटी (CTET) 2019 का ए़डमिट कार्ड जारी कर सकता है.

छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोपी शिक्षक पर एफआईआर

डिग्री कॉलेज बिलासपुर में छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोपी संगीत विभाग के शिक्षक पर एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने छात्रा के बयान के आधार पर भादंसं की धारा 354 (ए), 354 (डी) और 509 के तहत मामला दर्ज किया है।

देश में इग्नू की तर्ज पर चलेंगे राज्य मुक्त विद्यालय, बेरोजगार शिक्षकों को दिया जाएगा मौका

शिमला (प्रीति): प्रदेश में राज्य मुक्त विद्यालय (एस.ओ.एस. ) इग्नू की तर्ज पर चलेंगे। इन विद्यालयों में इनरोल छात्रों के लिए सप्ताह में दो बार कक्षाएं लगाई जाएंगी। ऐसा फैसला स्कूल शिक्षा बोर्ड ने लिया है। इसके अलावा यहां छात्रों की काऊंसलिंग भी की जाएगी। इन विद्यालयों में बेरोजगार शिक्षकों को पढ़ाने का मौका दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षकों को मानदेय दिया जाएगा।

स्कूलों में रेगुलर शिक्षक आने से नहीं हटेंगे अस्थायी शिक्षक

शिमला (प्रीति): स्कूलों में रेगुलर शिक्षकों के आने से अस्थायी शिक्षक नहीं हटाए जाएंगे। ऐसे आदेश प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने 1018 टी.जी.टी. की नियुक्ति के साथ ही जारी किए हैं। विभाग ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि यदि इस दौरान किसी शिक्षक को स्कूल में अस्थायी शिक्षक की जगह नियुक्ति मिलती है तो ऐसे में वह शिक्षक वहां ज्वाइनिंग नहीं देगा। उस शिक्षक को इस बाबत शिक्षा निदेशालय को अवगत करवाना होगा। इसके बाद शिक्षक को नया स्टेशन दिया जाएगा।

UPTET news