; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

इन्क्रीमैंट में कटौती करने से बिफरे शिक्षक, पढ़ें अब क्या उठाया कदम

शिमला: अनुबंध से नियमित होने पर सालाना इन्क्रीमैंट में कटौती को लेकर सरकार के फैसले को शिक्षकों ने ट्रिब्यूनल में चुनौती दी है। इसको लेकर शिक्षकों की ओर से कोर्ट में याचिका दायर की गई है। शिक्षकों का आरोप है कि सरकार अपनी मर्जी से शिक्षकों के वित्तीय लाभ में कटौती कर रही है।

मां, शिक्षक और रोल मॉडल लौटा सकते हैं नैतिक मूल्य

शुक्रवार को सुबह 4.15 बजे मैं ‘दूध वाला फ्लाइट’ पकड़ने के लिए घर से निकला। मैं इसे दूध वाला फ्लाइट कहता हूं, क्योंकि इसके लिए मुझे उसी समय घर से निकलना पड़ता है, जब दूध वाले दूध बांटने के लिए घर से निकलते हैं।

नेट परीक्षा का होगा ऑनलाइन मूल्यांकन

ब्यूरो/अमर उजाला, नई दिल्ली केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) यूजीसी नेट परीक्षा में ऑनलाइन मूल्यांकन की तैयारी कर रहा है। इससे न केवल समय की बचत होगी बल्कि पारदर्शिता व सटीकता भी आएगी। इसके लिए बोर्ड डिजिटल स्कोरिंग का इस्तेमाल करेगा।

UPTET news