; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

नए निदेशक के लिए शिक्षा विभाग में लॉबिंग हुई शुरू

भास्करन्यूज| शिमला प्रदेश शिक्षा विभाग के नए निदेशक के लिए लाबिंग शुरू हो गई है। राज्य सरकार ने वर्तमान निदेशक उच्च शिक्षा के सेवानिवृत्त होने के कारण यह पद इस महीने खाली हो रहा है। इस पद पर किसी अन्य अधिकारी की तैनाती के लिए राज्य सरकार ने भी तैयारी शुरू कर दी है।

नए साल पर 800 से ज्यादा शिक्षकों को मिलेगा तोहफा

शिमला: उच्च शिक्षा विभाग वर्ष 2017 में टी.जी.टी. शिक्षकों को पी.जी.टी. के पदों पर पदोन्नत करने जा रहा है। इस दौरान लगभग 800 से ज्यादा शिक्षकों को विभाग नए साल का तोहफा देगा। इसके लिए विभाग ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन पदों के लिए प्रस्तावित 954 शिक्षकों का पैनल भी विभाग ने जारी कर दिया है।

10वीं पास शिक्षा विभाग के कर्मचारियों को तोहफा

मंडी: शिक्षा विभाग में तैनात 10वीं पास सेवादारों व प्रयोगशाला परिचरों को आगामी वर्ष में पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। शिक्षा विभाग ने उक्त कर्मचारियों को पदोन्नत करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है जिसके लिए विभाग ने करीब 321 10वीं पास सेवादारों व प्रयोगशाला परिचरों की अस्थायी वरिष्ठता सूची जारी कर दी है।

UPTET news