ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 1400 से अधिक कंप्यूटर शिक्षकों को अनुबंध पर लाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। आउटसोर्स पर नियुक्त कर्मचारियों के लिए नीति बनाने की मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उच्च शिक्षा निदेशालय ने कंप्यूटर शिक्षकों का जिलों से रिकॉर्ड जुटाना शुरू कर दिया है।