संवाद सहयोगी, हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ ने पुरानी
पेंशन योजना व जीपीएफ की बहाली की मांग की है। संघ के जिला अध्यक्ष दिपेश
शर्मा ने बतया कि शिक्षक वर्ग के वेतन से ही सीपीएफ एनपीएस के नाम पर पैसा
काट कर शेयर बाजार की कंपनियों को मुनाफा कमाने के लिए लगा दिया है।