; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

उत्तराखंड: सरकार का बड़ा फैसला,13 हजार शिक्षकों को झटका

उत्तराखंड के 13 हजार 175 विशिष्ट बीटीसी शिक्षकों को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने करारा झटका दे दे दिया है। राज्य सरकार को पत्र भेज एनसीटीई ने विशिष्ट बीटीसी को बैक डेट मान्यता देने से साफ इनकार कर दिया है।

यहां पर शिक्षक पद के लिए हो रही है भर्ती, इस दिन तक करें आवेदन

एचबीटीयू में शिक्षक पद के लिए अब 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभी तक आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्तूबर थी। अभ्यर्थियों की लगातार मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक ने तिथि बढ़ाई है।

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया टीचर्स के अतिरिक्त ट्रेनिंग प्रोग्राम का विरोध

राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने स्टूडेंट्स के लिए डिप्लोमा की अवधि दो वर्ष करने की अनिवार्यता का कड़े शब्दों में विरोध किया है. संघ का कहना है कि जो स्टूडेंट्स पहले ही दो वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त कर नियमित हुए हैं उनसे दोबारा दो वर्षीय डिप्लोमा करवाने का कोई औचित्य नही है.

UPTET news