; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

2500 शिक्षक बेरोजगार, पढ़ाई का बुरा हाल

राज्य ब्यूरो, शिमला : स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) शिक्षकों का शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए कांट्रेक्ट रिन्यू न होने से 2500 अध्यापक तो बेरोजगार हुए हैं और साथ ही स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। शीतकालीन स्कूलों में नियुक्त शिक्षकों का कांट्रेक्ट 31 दिसंबर को खत्म हो गया है और इसके बाद एसएमसी शिक्षकों ने स्कूलों में जाना छोड़ दिया।

नई नियुक्ति में अब नहीं चलेगा मास्टरों का नखरा

प्रारंभिकशिक्षा विभाग ने बीते मंगलवार को विभाग में 265 टीजीटी को नियुक्तियां दी थी। इनमें 207 टीजीटी आर्ट्स, 24 टीजीटी मेडिकल और 134 टीजीटी नॉन मैडिकल को अप्वाइंट किया है। जबकि 84 जेबीटी को प्रमोट करके टीजीटी बनाया था। सभी टेट क्वालिफाइड हैं।

सीएम से मिले शिक्षक, पॉलिसी कांट्रेक्ट हुआ रिन्यू

राज्यके स्कूलों में तैनात साढ़े तीन हजार के करीब एसएमसी शिक्षकों का एनुअल काॅन्ट्रेक्ट रिन्यू होने का मामला तूल पकड़ गया है। 200 के करीब एसएमसी शिक्षक इस मांग को लेकर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मिलने राज्य सचिवालय पहुंचे।

नए शैक्षणिक सत्र से खंड के प्रत्येक शिक्षक एक-एक स्कूल गोद लेंगे

शिमला | शिक्षाखंड मशोबरा ने सत्र 2017-18 के लिए केंद्र के मुख्यशिक्षकों के साथ बैठक का आयोजन किया। इस दौरान योजना बनाई गई कि खंड के प्रत्येक शिक्षक एक-एक स्कूल गोद लेंगे और शैक्षिक कार्य को सुधारने में सहयोग देंगे।

2500 शिक्षक बेरोजगार, पढ़ाई का बुरा हाल: शिमला

राज्य ब्यूरो, शिमला : स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) शिक्षकों का शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए कांटेक्ट रिन्यू न होने से 2500 अध्यापक तो बेरोजगार हुए हैं और साथ ही स्कूलों में पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

UPTET news