; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

जेबीटी के 89 पदों के लिए 789 ने जताई दावेदारी

मंडी। मंडी जिले में जेबीटी के 89 पदों के लिए 789 टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी ने दावेदारी जताई है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से उपरोक्त जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए बुधवार को काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इसमें जिलाभर के 789 टेट उत्तीर्ण जेबीटी ने भाग लिया।

बैचवाइज भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों को भेजे बुलावा पत्र

सीएंडवी वर्ग के शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती के लिए साक्षात्कार तिथियां जारी कर दी गई हैं। पात्र उम्मीदवारों को प्रारंभिक उपनिदेशक कार्यालय की ओर से बुलावा पत्र भेज दिया गया है। निर्धारित तिथियों में पात्र उम्मीदवारों का साक्षात्कार लिया जाएगा। जिला कैडर से संबंधित सीएंडवी वर्ग शास्त्री/ भाषा अध्यापक/ कला अध्यापक /शारीरिक शिक्षक के बैचवाइज भर्ती के तहत साक्षात्कार लिए जाएंगे।

UPTET news