मंडी। मंडी जिले में
जेबीटी के 89 पदों के लिए 789 टेट उत्तीर्ण अभ्यर्थी ने दावेदारी जताई है।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से उपरोक्त जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के
लिए बुधवार को काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर ली गई। इसमें जिलाभर के 789 टेट
उत्तीर्ण जेबीटी ने भाग लिया।
सोमवार को जोगिंद्रनगर और गोहर रोजगार कार्यालय
के 275 उम्मीदवारों ने भाग लिया। जबकि मंगलवार को करसोग और सुंदरनगर के कुल
139 जबकि अंतिम दिन बुधवार को मंडी व सरकाघाट रोजगार कार्यालय में दर्ज
375 उम्मीदवार शामिल हुए। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से मंडी जिला में
जेबीटी शिक्षकों के 115 पद टेट मेरिट के आधार पर भरे जाएंगे, जिसमें से
प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा 89 पदों के लिए काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी कर
ली है। इसके अलावा खेल कोटे, दिव्यांग, पूर्व सैनिक व उनके आश्रित
अभ्यर्थियों के साक्षात्कार संबंधित विभाग द्वारा लिए जाएंगे। इस बारे में
प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कर्मदत्त शर्मा ने कहा कि जेबीटी की काउंसलिंग
प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। 89 पदों के लिए काउंसलिंग में जिले के 789
अभ्यर्थियों ने भाग लिया। विभाग द्वारा शीघ्र ही मेरिट सूची तैयार कर दी
जाएगी।