; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

15 सौ शिक्षकों से होगी रिकवरी

जागरण संवाददाता, कुल्लू : प्रदेश में लगभग 1500 सीएंडवी प्राथमिक तदर्थ शिक्षकों से रिकवरी होगी। इस संदर्भ में शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा के निर्देशों पर खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी दफ्तरों की ओर से शिक्षकों को नोटिस दिए गए हैं। इन शिक्षकों को 2010 में सरकार ने वित्तीय लाभ प्रदान किए थे।

गैरशिक्षकों ने की आवाज बुलंद

राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षक कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले वीरवार को एक घंटे प्रदर्शन किया। इसमें संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष सहित अन्य सभी सदस्य धरने पर बैठे। इसके अतिरिक्त 1:30 बजे परिसर में गेट मीटिंग का आयोजन भी किया गया, जिसमें समस्त कर्मचारी समुदाय ने भाग लिया।

बदलेगा अध्यापक पात्रता परीक्षा का प्रारूप

मुनीष गारिया, धर्मशाला अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) के प्रश्नपत्र प्रारूप में बदलाव हो सकता है और आगामी परीक्षा में नए पैट्रन से प्रश्नपत्र आ सकता है। स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से बुधवार को घोषित किए गए टेट परिणाम के बाद बोर्ड भी हैरान है कि छात्रों के भविष्य संवारने वाले भावी शिक्षक स्वयं ही अध्यापक पात्रता

450 अंक लेकर स्कूल में अंजली पहले स्थान पर

कुल्लू | हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा मार्च माह में ली गई जमा दो की परीक्षा परिणाम घोषित हुआ है। जिसमें गर्ल्ज स्कूल सुलतानपुर स्कूल की छात्राओं ने भी अपना दबदबा बनाते हुए पूरे हिमाचल में अंजली ने 13वां स्थान प्राप्त किया है। साथ ही स्कूल का परिणाम भी शत-प्रतिशत रहा है।

शिक्षकों को राहत, बंद होगी बीच सत्र में तबादले की नीति

हिमाचल में शिक्षा के स्तर में लगातार आ रही गिरावट को लेकर देर से ही सही शिक्षा विभाग के अफसर भी गंभीर हो गए हैं। वीरवार को शिक्षा निदेशालय में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पेश आ रही चुनौतियों, कमियों व इनकी भूमिका तय करने को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

UPTET news