; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षकों की Batch wise भर्ती शुरू,1950 पद Batch से और 1950 ही Direct भर्ती से भरे जाएंगे

शिमला हिमाचल में शिक्षा विभाग में Batch wise भर्ती शुरू हो गई है। शिक्षकों के कुल 3900 पदों पर विभाग भर्ती करने जा रहा है। इनमें से 1950 पद बैच से भरे जा रहे हैं। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पात्र आवेदकों से 10 दिनों में दस्तावेज जमा करवाने को कहा है।

स्कूल अपग्रेड कर दिया, अध्यापक नहीं किए तैनात

मणिकुमार सरोआ, ऊना प्रदेश सरकार स्कूलों को तो अपग्रेड कर रही है, लेकिन यहां शिक्षकों की तैनाती नहीं की जा रही है। ऐसा ही हाल राजकीय उच्च विद्यालय सूहीं का है। इस विद्यालय को प्रदेश सरकार ने माध्यमिक से उच्च तो कर दिया है, लेकिन अभी तक नवमीं व दसवीं कक्षा के लिए कोई भी शिक्षक तैनात नहीं किया है।

UPTET news