- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: शिक्षकों की Batch wise भर्ती शुरू,1950 पद Batch से और 1950 ही Direct भर्ती से भरे जाएंगे शिक्षकों की Batch wise भर्ती शुरू,1950 पद Batch से और 1950 ही Direct भर्ती से भरे जाएंगे

शिक्षकों की Batch wise भर्ती शुरू,1950 पद Batch से और 1950 ही Direct भर्ती से भरे जाएंगे

शिमला हिमाचल में शिक्षा विभाग में Batch wise भर्ती शुरू हो गई है। शिक्षकों के कुल 3900 पदों पर विभाग भर्ती करने जा रहा है। इनमें से 1950 पद बैच से भरे जा रहे हैं। इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने पात्र आवेदकों से 10 दिनों में दस्तावेज जमा करवाने को कहा है।
राज्य सरकार की ओर से विभाग को दो महीने में यह भर्ती पूरी करने का टारगेट दिया गया है। इसके साथ से हमीरपुर चयन आयोग के जरिए भरे जा रहे 1950 पदों के लिए भी प्रस्ताव इसी महीने भेजा रहा है।
इन भर्तियों में भी Interview नहीं होगा, इसलिए केवल लिखित परीक्षा में ही वक्त लगेगा। नई भर्तियों में सबसे ज्यादा पद टीजीटी के हैं। जिन पदों को भरा जाना हैै, उनमें TGT Arts के 900,TGT Non Medical के 550 पद, ,TGT Medical के 250 पद, शास्त्री के 500, LT के 250, DM के 250 और JBT के 700 पद शामिल है।
Batch wise के लिए शुक्रवार को प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सभी उपनिदेशकों को पत्र भेज दिया है कि इस प्रक्रिया को तेज करें ताकि भर्ती लेट न हो। विभाग Batch wise भर्ती के लिए कौन सी कैटेगरी का कौन सा बैच चल रहा है, इसकी जानकारी भी वेबसाइट पर अपलोड करने वाला है, ताकि आवेदकों को जानकारी मिल सके। गौरतलब है कि हाल ही में कैबिनेट ने शिक्षा क्षेत्र में करीब 5000 पदों को भरने की मंजूरी दी थी। इसमें से पहले चरण में 3900 पद भरे जा रहे हैं।
शास्त्री के अलावा सभी में टैट जरूरी
शिक्षा विभाग के अनुसार सीएंडवी कैटेगरी के शास्त्री पद के लिए टेट यानी टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट पास होना जरूरी नहीं है। बाकी सभी पदों को भरने के लिए विभाग ने ये आदेश दिए हैं कि शिक्षक टैट पास हो। यह बाध्यता केंद्र सरकार के शिक्षा के अधिकार कानून के कारण है।
Batch wise भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। अगले सप्ताह कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर को सीधी भर्ती के 1950 पदों का प्रस्ताव भेजा जा रहा है।
-मनमोहन शर्मा, निदेशक
प्रारंभिक शिक्षा विभाग। 
Previous Post Next Post

Breaking News

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement

Popular Posts

Popular Posts

Popular Posts