दिव्य हिमाचल ब्यूरो- नाहन
हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ की नाहन इकाई की एक विशेष बैठक हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालू परमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में विज्ञान अध्यापक संघ के अध्यक्ष कमल जावेद के पदोन्नत्त होने के पश्चात सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष का चयन किया गया।
इस अवसर पर नई कार्यकारिणी का चयन किया गया। नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष पद पर भाग सिंह ठाकुर को मनोनीत किया गया। इसके अलावा सचिव पद पर वीर भगत सिंहए जबकि उपाध्यक्ष सर्बजीत सिंहए महिला अध्यक्ष योजना मेहताए मीडिया प्रभारी सोनिया व महिला उपाध्यक्ष के रूप में अंजलि व समन्वयक कमेटी के सदस्य में निशा बंसल, तरुण कुमार को शामिल किया गया है। इस अवसर पर संघ के सदस्यों को संबोधित करते हुए संघ की प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शालू परमार ने कहा कि पिछले काफी लंबे अरसे से देखने में आ रहा है कि विज्ञान अध्यापक संघ की कोई भी बैठक या गतिविधियां जिला स्तर पर नहीं हो रही हैं। पिछले लगभग दो वर्षों से विश्व स्तरीय कोरोना महामारी के कारण भी इस तरह की बैठकों या गतिविधियों का कोई भी आयोजन नहीं हो पाया है।उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष के पद पर अश्वनी ठाकुर विराजमान हैं और जिला स्तर पर भी अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के सभी पदाधिकारियों के साथ अच्छी पहचान व बेहतर तालमेल बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही जिला स्तरीय जेसीसी की बैठक उपायुक्त के कार्यालय में होने जा रही है।उन्होंने सभी विज्ञान अध्यापकों का आह्वान किया कि जिला स्तर पर कोई भी समस्या किसी भी विद्यालय या मुख्यालय स्तर पर आ रही है तो उसे सूचीबद्ध करेंए ताकि जेसीसी की बैठक में इसे रखा जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकतर मंडल व जिला स्तर के पदाधिकारी पदोन्नत्त हो गए हैं इस कारण भी हमारी बैठकें नहीं हो पाई हैं। शालू परमार ने सुझाव दिया कि जिला सिरमौर विज्ञान अध्यापक संघ के पदाधिकारी विज्ञान अध्यापक पदोन्नत्त होकर अपने अगले उच्च पद पर गए हैं उन सभी को बधाई दी जाए। साथ ही संघ में रिक्त हुए सभी पदों को भरने की प्रक्रिया भी आरंभ की जाए ।