; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

शिक्षा विभाग की लापरवाही टीजीटी व पीजीटी पर भारी

 संवाद सहयोगी, बिलासपुर : अप्रैल 2016 में प्रारंभिक शिक्षा व उच्च शिक्षा विभाग में अनुबंध से नियमित लगभग दो हजार टीजीटी व पीजीटी शिक्षकों के वेतन फिक्सेशन में विभाग की लापरवाही से विसंगति पैदा हो गई है। इस कारण टीजीटी को 12 सौ रुपये व पीजीटी को लगभग चार हजार रुपये प्रतिमाह कम वेतनमान दिया जा रहा है।

टीजीटी, पीजीटी को माह में 3500 का घाटा

पांचसाल का कार्यकाल पूरा करने के बाद रेग्युलर हुए टीजीटी और पीजीटी शिक्षकों के पे फिक्सेशन का मामला उलझ गया है। शिक्षकों का आरोप है कि पे फिक्सेशन में विसंगति है। इसके चलते टीजीटी को 1200 और पीजीटी को 3500 के करीब हर माह नुकसान हो रहा है।

UPTET news