मंडी: सरकारी
स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा विभाग
द्वारा मंडी जिला को 4 नए जे.बी.टी. शिक्षक मिले हैं। प्रारंभिक शिक्षा
विभाग ने खेल कोटे के 4 जे.बी.टी. अभ्यर्थियों को अनुबंध आधार पर नियुक्ति
प्रदान की है।
Himachal2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Himachal Pradesh.
Important Posts
Advertisement
एसएमसी अध्यापकों ने मांगी स्थायी नीति
संवाद सहयोगी, ऊना : एसएमसी शिक्षकों का दल प्रधान अनिल पितान और महासचिव
मनोज रोंगटा की अगुवाई में धर्मशाला में मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह से मिला।
IT शिक्षकों को फिर मिला आश्वासनों का झुनझुना
तपोवन (धर्मशाला): तपोवन में शीतकालीन विधानसभा सत्र के
दौरान प्रदेश भर के स्कूलों से आए लगभग 500 के करीब कम्प्यूटर शिक्षकों ने
कम्प्यूटर शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगदीश कुमार की अगुवाई में शहरी विकास
मंत्री सुधीर शर्मा, सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की मंत्री विद्या
स्टोक्स, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण
कसौटी पर खरे न उतरने न बोल स्कूलों की मान्यता हो रद
संवाद सहयोगी, डलहौजी : प्राथमिक शिक्षक संघ (पीटीएफ) खंड बनीखेत की
बैठक स्थानीय बीआरसीसी कार्यालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के बनीखेत
खंड के अध्यक्ष रामकिशन ठाकुर ने की। बैठक में सर्वप्रथम खंड के अधीन
कार्यरत कुछ शिक्षकों के परिजनों के देहांत पर शोक प्रकट किया गया।
खेल कोटे से चार युवाओं को मिली जेबीटी की नौकरी
जागरण संवाददाता, मंडी : जिला मंडी को चार नए जेबीटी शिक्षक मिले हैं।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने खेल कोटे के चार जेबीटी अभ्यíथयों को अनुबंध
आधार पर नियुक्ति प्रदान की है।
शिक्षक संघों की अलग जेसीसी होने पर पूरी नहीं हुई मांगें
प्रदेशमंे सबसे बड़े शिक्षा विभाग के शिक्षकों की मांगें अलग से जेसीसी होने
से दब रही हैं। प्रदेश में अगर तीन लाख के करीब सरकार के पास कर्मचारी हैं
तो इनमें से करीब डेढ़ लाख के करीब तो शिक्षा विभाग में ही कार्यरत हैं।
एनजीअो की जेसीसी में उनकी समस्याओं और मांगों को तरजीह नहीं मिलती है।
शारीरिक शिक्षकों को मिलेगी योग की ट्रेनिंग, डाइट में शिविर शुरू
हमीरपुर | गौनाकरौर स्थित डाइट में जिलाभर के सीनियर सेकंडरी स्कूलों में
कार्यरत शारीरिक शिक्षकों (पीइटी-डीपीई) को पांच दिन का नए योग का
प्रशिक्षण दिया जाएगा।
यहां होगी 12460 शिक्षकों की भर्ती, जानिए- कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड ने प्रदेश के प्राइमेरी स्कूलों में 12460 सहायक अध्यापकों के खाली पदों पर नियुक्ति के लिए 21 से 22 दिसंबर तक पद घोषित करने को कहा है।
Subscribe to:
Comments (Atom)