मंडी: सरकारी
स्कूलों में पढऩे वाले छात्रों के लिए राहत भरी खबर है। शिक्षा विभाग
द्वारा मंडी जिला को 4 नए जे.बी.टी. शिक्षक मिले हैं। प्रारंभिक शिक्षा
विभाग ने खेल कोटे के 4 जे.बी.टी. अभ्यर्थियों को अनुबंध आधार पर नियुक्ति
प्रदान की है।
बल्ह तहसील के योगेश कुमार को राजकीय प्राथमिक पाठशाला
अर्नेचर, सदर तहसील की प्रीति को सदर-2 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला
लंहनाणू, बल्ह के ही मनीश कुमार को सराज-1 की राजकीय प्राथमिक पाठशाला
लंबसफर व सरकाघाट के तबस्सुम को राजकीय प्राथमिक पाठशाला सडोह में नियुक्ति
दी गई है।उल्लेखनीय है कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने बीते समय जे.बी.टी. के रिक्त पदों को भरने के लिए साक्षात्कार लिए थे, जिसमें खेल कोटे के अलावा अन्य वर्ग का परिणाम घोषित कर दिया था। चयनित जे.बी.टी. को अनुबंध आधार पर 8,910 रुपए मासिक मानदेय दिया जाएगा। विभाग ने उक्त अभ्यर्थियों को 15 दिन के भीतर आबंटित किए गए स्कूलों में ज्वाइनिंग करने के आदेश दिए हैं।