; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अच्छी खबर Please शेयर : बैंक बैलेंस की जानकारी आपके फ़ोन पर

सभी बैंक ने यह सुविधा शुरू की है… आपको अपने बैंक खाते के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैंक के निचे दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल करनी है कॉल अपने आप कट जाएगी और आपके बैंक बैलेंस की जानकारी आपके फ़ोन पर SMS में आ जाएगी |

होमगार्ड की सैलरी, शिक्षक पॉलिसी और वनरक्षकों की भर्ती पर फैसला कल

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में बुधवार को विभिन्न विभागों में 2000 पदों को भरने की स्वीकृति मिल सकती है। सर्वाधिक शिक्षा विभाग में 1500 के करीब पद भरने का प्रस्ताव है। शिक्षा विभाग ने टीजीटी के एक हजार और पीजीटी के 500 पद भरने का प्रस्ताव सरकार को भेजा है।

‘हरामखोर नहीं हैं शिक्षक’ : शिक्षक और छात्रा के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग पर बन रही फिल्म

दिल्ली, ड्र्ग्स पर आधारित फिल्म उड़ता पंजाब के बाद एक शिक्षक और छात्रा के बीच चल रहे प्रेम-प्रसंग पर बन रही फिल्म ‘हरामखोर’ पर भी सेंसर बोर्ड की तलवार लटकी हुई है। बोर्ड ने इस फिल्म को सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया है।

हिमाचल में शुरू हुई सीएंडवी अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती

हिमाचल में प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने सीएंडवी अध्यापकों की बैचवाइज भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। सभी जिलों में शिक्षा उपपिदेशकों को इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। 11 मई को प्रदेश सरकार ने कैबिनेट बैठक में सीएंडवी अध्यापकों के 1500 पदों को भरने की स्वीकृति दी थी।

UPTET news