हमीरपुर। जिला हमीरपुर में जेबीटी (जूनियर बेसिक टीचर) और सीएंडवी (क्राफ्ट एंड वोकेशनल) शिक्षकों ने लंबे समय से लंबित पदोन्नति की मांग को लेकर आवाज उठाई है। राजकीय टीजीटी कला संघ ने शिक्षा विभाग से आग्रह किया है कि 400 से अधिक शिक्षकों को टीजीटी कैडर में पदोन्नत किया जाए।
Himachal2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Himachal Pradesh.
Important Posts
Advertisement
ग्रीष्मकालीन अवकाश लेने वाले शिक्षकों को नहीं मिलेगा शीतकालीन अवकाश
हिमाचल प्रदेश शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के अवकाश को लेकर बड़ा निर्णय लिया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिन शिक्षकों ने इस शैक्षणिक सत्र में पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश ले लिया है, उन्हें अब शीतकालीन अवकाश का लाभ नहीं दिया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में 100 सरकारी स्कूलों को CBSE से जोड़ने के लिए 5000 शिक्षकों का चयन: पूरी जानकारी (बिना लिंक)
हिमाचल प्रदेश सरकार राज्य के 100 सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयों को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) से संबद्ध करने जा रही है। इस योजना के तहत इन स्कूलों में पढ़ाने के लिए लगभग 5000 शिक्षकों का चयन और तैनाती की जाएगी।
हिमाचल प्रदेश में मार्च में एक साथ होंगे 5000 शिक्षकों के तबादले
हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग मार्च महीने में करीब 5000 शिक्षकों के एक साथ तबादले करने की तैयारी कर रहा है। यह तबादले नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले किए जाएंगे। राज्य में यह अब तक का सबसे बड़ा सामूहिक ट्रांसफर माना जा रहा है।
हिमाचल प्रदेश में बड़ा फैसला: अब सरकारी शिक्षक केवल सरकारी कैडर में ही रह सकेंगे
शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिक्षा व्यवस्था से जुड़े एक अहम बदलाव की दिशा में कदम बढ़ाया है। नई नीति के तहत अब सरकारी स्कूलों में कार्यरत शिक्षक केवल सरकारी कैडर में ही सेवाएं दे सकेंगे। सरकार का उद्देश्य शिक्षा प्रणाली में पारदर्शिता, गुणवत्ता और जवाबदेही को मजबूत करना है।
हिमाचल प्रदेश शिक्षा निदेशालय ने शिक्षकों के लिए जारी की नई गाइडलाइंस
शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए शिक्षकों के लिए नई गाइडलाइंस जारी की हैं। इन निर्देशों का उद्देश्य विद्यार्थियों की पढ़ाई में बाधा को कम करना और स्कूलों में निरंतर शिक्षण सुनिश्चित करना है।
हिमाचल प्रदेश के स्कूलों में गाइड से पढ़ाने पर रोक, शिक्षा विभाग ने जारी किए सख्त निर्देश
शिमला। हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब शिक्षक कक्षा में गाइड या हेल्प बुक की मदद से पढ़ाई नहीं कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में सख्त आदेश जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि शिक्षण कार्य केवल निर्धारित पाठ्यपुस्तकों के माध्यम से ही किया जाए।
स्कूल का दर्जा बढ़ा, सुविधाएं नहीं: शिक्षकों की कमी और भवन अभाव से जूझ रहे रूपी स्कूल के छात्र
रामपुर बुशहर क्षेत्र के दुर्गम गांव रूपी स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे हैं। विद्यालय का दर्जा तो वरिष्ठ माध्यमिक तक बढ़ा दिया गया, लेकिन न तो आवश्यक शिक्षकों की नियुक्ति हुई और न ही पर्याप्त भवन की व्यवस्था की जा सकी।
कुल्लू में शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल विधायक से मिला, क्लस्टर सिस्टम हटाने की मांग तेज
कुल्लू (हिमाचल प्रदेश)। कुल्लू जिले में प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक से मुलाकात कर शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को उनके समक्ष रखा। इस दौरान क्लस्टर सिस्टम को वापस लेने की मांग प्रमुख रूप से उठाई गई।