; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

प्रदेश सरकार ने शिक्षा विभाग में नियुक्त 3672 कर्मियों को दिया तोहफा

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला शिक्षा विभाग में 14 साल की नौकरी पूरी करने वाले 3672 अंशकालिक जलवाहकों और जलवाहकों कम सेवादारों को नियमित कर दिया गया है। मंगलवार को राज्य सरकार ने प्रारंभिक और उच्च शिक्षा निदेशालय के तहत नियुक्त जलवाहकों को नियमित कर बजट सत्र से पहले बड़ा तोहफा दिया है।

नब्बे फीसदी परिणाम देने वाले शिक्षकों का चयन करेगी कमेटी

ब्यूरो/अमर उजाला, शिमला सरकार ने दसवी और जमा दो कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में नब्बे फीसदी से अधिक परीक्षा परिणाम देने वाले शिक्षकों का चयन करने को कमेटी का गठन किया है। अतिरिक्त निदेशक उच्च शिक्षा एमएल आजाद को इसका चेयरमैन नियुक्त किया है।

पीटीए अध्यापकों को एकमुश्त नियमित करने की मांग

संवाद सहयोगी, कुल्लू : पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ जिला कुल्लू की बैठक अशोक भवन कुल्लू में हुई। बैठक की अध्यक्षता पीटीए संघर्ष समिति के प्रदेशाध्यक्ष एवं पीटीए अनुबंध शिक्षक संघ के जिला प्रधान सुभाष भारद्वाज ने की। बैठक में उपस्थित अध्यापकों ने सर्वोच्च न्यायालय में पीटीए से संबंधित केस में यथास्थिति हटने पर खुशी जताई साथ ही प्रदेश सरकार से एकमुश्त नियमित करने की मांग की है।

UPTET news