; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बैचवाइज हो जे.बी.टी. शिक्षकों की भर्ती

मंडी: टैट पास जे.बी.टी. बेरोजगार शिक्षकों ने सरकार से बैचवाइज भर्ती की मांग उठाई है। टैट पास जे.बी.टी. बेरोजगार शिक्षक ज्योति, दिशा, प्रवीण, रवि, हलकी देवी, वंदना, चंद्रशेखर, कांता देवी, सोनू कुमार, अमन, सुनील, लतेश, बीरी सिंह, रमेश, रीना व बबलू ने कहा है कि उन्हें टैट पास किए 2 से 3 वर्ष हो गए हैं लेकिन सरकार अभी तक उन्हें रोजगार देने में नाकाम रही है।

सीएम बोले, बिना नोटिस के बर्खास्त होंगे लापरवाह शिक्षक

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतने वाले अध्यापकों को बिना नोटिस तुरंत बर्खास्त किया जाएगा। उन्होंने फरलू बाज शिक्षकों को आगाह किया कि सरकारी कर्मचारी की अपेक्षा शिक्षकों को मिशन बेस कार्य करने की जरूरत है।

सब बढ़ें, सब पढ़ें -2 : सिर्फ सरकार भरोसे नहीं, हम भी आगे आएं

यदि आप शिक्षित या साक्षर हैं, तो अपने आस-पास के बच्चों को दिन में कम-से-कम एक घंटा समय दीजिए. यदि स्कूल में जाकर पढ़ाने की अनुमति नहीं है, तो किसी अन्य सार्वजनिक स्थान या अपने घर पर ही पढ़ाइए. समय का सदुपयोग होगा, समाज का विकास होगा और आपको ईश्वर से साक्षात्कार का संतोष होगा.

बड़े बदलाव की तैयारी, ट्रांसफर होंगे इन पांच जिलों के 441 शिक्षक

प्रदेश के पांच जिलों किन्नौर, सोलन, सिरमौर, मंडी और कांगड़ा की प्राथमिक पाठशालाओं में तैनात 441 सरप्लस शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने सरकार को बच्चों और शिक्षकों के अनुपात से युक्तिकरण करने का प्रस्ताव भेज दिया है।

UPTET news