; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अब पैट शिक्षकों को मानदेय में दी गई वृद्धि की रिकवरी करेगी सरकार

धर्मशाला। शिक्षा विभाग ने पैट शिक्षकों को मानदेय में दी गई वृद्धि की रिकवरी शुरू कर दी है। इस दौरान विभाग ने सभी जिलों को आदेश जारी कर पैट शिक्षकों से यह रिकवरी करने को कहा है। चम्बा, कांगड़ा, शिमला और मंडी के कुछेक ब्लॉकों में विभाग ने उक्त शिक्षकों के मानदेय में यह वृद्धि दी थी। इस दौरान शिक्षकों से 3225 रुपए की रिकवरी होगी।

भाजपा विधायक ने सदन में बताया बैकडोर भर्ती, बाहर मुख्यमंत्री बोले-पॉलिसी बनाएंगे

स्कूल मैनेजमेंट कमेटी (एसएमसी) आधार पर हुई भर्तियों को लेकर कन्फ्यूजन बना हुआ है। सदन के भीतर भाजपा विधायक ने इस भर्ती को बैकडोर भर्ती बताया। वहीं सदन के बाहर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने इन शिक्षकों के सेवाकाल को एक साल तक के लिए बढ़ा दिया है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को पॉलिसी बनाने का भी आश्वासन दिया।

कंप्यूटर शिक्षकों को नहीं मिला सरकारी अवकाश का पैसा

राज्य ब्यूरो, शिमला : प्रदेश के सरकारी स्कूलों में विद्यार्थियों को कंप्यूटर का ज्ञान दे रहे शिक्षकों ने नाइलिट कंपनी पर सरकारी अवकाश और गर्मियों व सर्दियों की छुट्टियों के पैसे न देने का आरोप लगाया है।

SMC अध्यापकों का कार्यकाल 1 साल बढ़ाया

हिमाचल दस्तक ब्यूरो। शिमला
पूर्व कांग्रेस सरकार के दौरान स्कूल प्रबंधन समितियों के माध्यम से पीरियड आधार पर रखे गए 2630 SMC शिक्षकों को जयराम सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने इनका एक साल कार्यकाल बढ़ा दिया है। साथ ही एसएमसी शिक्षकों के लिए सरकार ने स्थायी नीति बनाने का आश्वासन भी दे दिया।

BJP ने चहेतों को नौकरियां दिलाने को बनाई पॉलिसी

कांगड़ा: नगर परिषद मैदान कांगड़ा में बेरोजगार संघ की मीटिंग उपाध्यक्ष विजय सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को की गई। इसमें भारतीय जनता पार्टी सरकार द्वारा चोर दरवाजे से हुई एस.एम.सी., पी.टी.ए., सी.एंड वी., ऑर्ट एंड क्रॉफ्ट आदि भर्तियों को कांट्रैक्ट नीति पर लाने की पॉलिसी की कड़ी निंदा की गई।

10 साल बाद किया जाए निजी स्कूलों का नवीनीकरण

अमर उजाला ब्यूरो कुल्लू। हिमाचल बोर्ड से मान्यता प्राप्त राज्य निजी स्कूल संघ ने शिमला में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर तथा विस अध्यक्ष राजीव बिंदल को मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान संघ ने निजी स्कूलों पेश आ रही समस्याओं को सीएम के समक्ष रखा और उचित कार्रवाई अमल पर लाने की गुहार लगाई। सीएम ने जायज मांगें पूरी करने का आश्वासन दिया।

सीसीटीवी कैमरों में हो रही परीक्षाओं की डाईट ने की प्रशंसा

भोटा(हमीरपुर)। राजकीय प्राथमिक पाठशाला भोटा में शिक्षण अधिगम निर्माण में किए जा रहे अभिनव प्रयासों की बुधवार को डाईट हमीरपुर ने पड़ताल कर सराहना पत्र केंद्रीय मुख्य शिक्षक संदीप कुमार को भेंट किया।

दहशत भरे Viral Video मामले पर शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान, शिक्षक को मिली ये सजा

नाहन: हाल ही में जिला के शिलाई क्षेत्र के एक स्कूल में शिक्षक द्वारा छात्र को एक जंगली बूटी से डराने के वायरल हुए दहशत भरे वीडियो पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया है।

शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को जारी किए आदेश, PAT शिक्षकों की मानदेय वृद्धि की रिकवरी शुरू

शिमला : शिक्षा विभाग ने पैट शिक्षकों को मानदेय में दी गई वृद्धि की रिकवरी शुरू कर दी है। इस दौरान विभाग ने सभी जिलों को आदेश जारी कर पैट शिक्षकों से यह रिकवरी करने को कहा है। चम्बा, कांगड़ा, शिमला और मंडी के कुछेक ब्लाकों में विभाग ने उक्त शिक्षकों को मानदेय में यह वृद्धि दी थी।

एसएससी के माध्यम से होगी शिक्षकों की भर्ती

राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विधानसभा परिसर में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) शिक्षकों से कहा कि शिक्षकों की भर्ती कई तरीकों से हो रही है। इस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब शिक्षकों की भर्ती लोक सेवा आयोग (एसएससी) के माध्यम से करवाई जाएगी। इस संबंध में योजना तैयार की जा रही है।

MPSC recruitment 2018 - असिस्टेंट प्रोफेसर के 2968 पदों पर भर्ती , करें आवेदन

MPSC recruitment 2018 - मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग ( MPSC ) ने उच्च शिक्षा विभाग, इंदौर के अंतर्गत असिस्टेंट प्रोफेसर के रिक्त 2968 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 15 मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन आैर अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए अधिसूचना विवरण लिंक पर क्लिक करें।

UPTET news