जागरण संवाददाता, शिमला : भारत की जनवादी नौजवान सभा डीवाईएफआइ ने
प्रदेश में कंप्यूटर शिक्षकों के आदोलन का समर्थन किया है तथा उनकी मांगों
को जायज करार दिया है। डीवाईएफआइ का मानना है कि प्रदेश की काग्रेस सरकार
का रवैया शिक्षा विरोधी है। आज स्कूलों में सत्र शुरू हुए पांच महीने हो
चुके हैं।