हिमाचल दस्तक,शिमला।। सरकारी स्कूलों में आउटसोर्स पर तैनात Computer Teacher केवल एक इंटरव्यू के बाद सरकारी नौकरी में आ जाएंगे। सरकार ने इन्हें बड़ी राहत देते हुए पीजीटी आईपी के 1191 पदों को भरने का शेडयूल जारी कर दिया है।
सबसे खास बात ये है कि शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर शिक्षा में कम से कम पांच वर्ष का अनुभव जरूरी मान्य माना जाएगा। ये अनुभव प्रदेश के स्कूलों का ही मान्य होगा। शिक्षा विभाग ने ये भी साफ किया है कि पीजीटी आईपी के पदों की संख्या को भविष्य में बढ़ाया भी जा सकता है। फिलहाल जारी किए गए इस भर्ती शेड्यूल से कंप्यूटर शिक्षक काफी उत्साहित हैं। कंप्यूटर शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा और पे्रस सचिव राजेश शर्मा ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।
- सरकारी नौकरी: कॉलेजों में 592 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू, शिक्षा विभाग ने आयोग को भेजा मामला
- स्कूल शिक्षा बोर्ड: टर्म-1 परीक्षाओं में 84 केंद्रों का जिम्मा संभालेंगी महिला शिक्षिकाएं
- हिमाचल में आचार संहिता हटते ही शुरू होगी शिक्षक भर्ती और प्रोमोशन प्रक्रिया; जानें डिटेल्स
- हिमाचल: सरकारी शिक्षकों की बड़ी भर्ती, सीटें बढ़कर हुईं 4787; प्रक्रिया पूरी
- छात्र बढ़े, पर शिक्षक नहीं, अध्यापकों की कमी के चलते सैकड़ों विद्यालय बंद होने की कगार पर
- स्कूल शिक्षा बोर्ड: विशेषज्ञ शिक्षक तैयार करेंगे नौवीं और दसवीं कक्षा की परीक्षाओं के लिए आदर्श प्रश्नपत्र
- इतना गुस्सा सेहत और शिक्षा के लिए ठीक नहीं: अधूरा कार्य दिखाने पर भड़के शिक्षक, फाड़ दिया वर्क बुक
- शिक्षक बनने को सभी श्रेणियों को अनिवार्य होगा टेट पास , परिणाम को अब ताउम्र मान्य
- राज्यपाल ने सराहा हर घर पाठशाला अभियान
- सरकारी स्कूल में पांच साल पढ़ाने वाले सीधे अनुबंध में आएंगे
- Computer Teacher के लिए आवेदन आनलाइन होगा
- अनुबंध पर फिक्स्ड सैलरी 14500 रूपये मिलेगी
शैक्षणिक योग्यता
इसके लिए शैक्षणिक योग्यता में बीई या बीटेक इन कंप्यूटर साइंस या इन्फोरमेशन टेकनोलोजी या पोस्ट ग्रेज्युएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर साईंस, या एमएससी कंप्यूटर साइंस या एमएससी आईटी या एमसीए या पोस्ट ग्रेज्युएट डिग्री इन मेथेमेटिक्स/फिजि़क्स या बी या सी लेवल कोर्स डिओक से आवेदनकर्ता को मान्य माना जाएगा। वर्तमान में करीब 1500 कंप्यूटर टीचर स्कूलों में पढ़ा रहे हैं। इनमें से ये शैक्षणिक योग्यता रखने वाले करीब 1200 ही हैं। इसलिए इतने ही पद विभाग ने विज्ञापित किये हैं।- शारीरिक शिक्षकों के भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में बदलाव करने का आग्रह
- शारीरिक शिक्षकों के भर्ती व पदोन्नति नियमों में बदलाव की गुहार
- प्रारंभिक शिक्षा विभाग: अपात्र जेबीटी शिक्षक बर्खास्त, साक्षात्कार लेने वाली कमेटी पर बैठाई जांच
- हिमाचल में यहां भरे जाएंगे सरकारी शिक्षकों के पद, जाने कब होगी काउंसिंलिंग
- विजिलेंस जांच: फर्जी डिग्री मामले में नया मोड़, हाईकोर्ट पहुंचे आरोपी शिक्षक
- प्रारंभिक शिक्षा विभाग: नाम के टीजीटी शिक्षक, कार्य और वेतन जेबीटी के बराबर
- शारीरिक शिक्षकों को मिले प्रवक्ता का पदनाम
- Himachal : छुट्टियों का शेड्यूल जारी : स्कूलों में तीन जनवरी से सर्दी की छुट्टियां
- जल्द भरो खाली पद.. भाग सिंह शिक्षकों के अध्यक्ष
- हिमाचल के कॉलेजों में इतने जनवरी से होंगी छुट्टियां, शेड्यूल जारी
केवल सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले ही पात्र
सबसे खास बात ये है कि शैक्षणिक योग्यता में अभ्यर्थी के पास कंप्यूटर शिक्षा में कम से कम पांच वर्ष का अनुभव जरूरी मान्य माना जाएगा। ये अनुभव प्रदेश के स्कूलों का ही मान्य होगा। शिक्षा विभाग ने ये भी साफ किया है कि पीजीटी आईपी के पदों की संख्या को भविष्य में बढ़ाया भी जा सकता है। फिलहाल जारी किए गए इस भर्ती शेड्यूल से कंप्यूटर शिक्षक काफी उत्साहित हैं। कंप्यूटर शिक्षक संघ के अध्यक्ष जगदीश शर्मा और पे्रस सचिव राजेश शर्मा ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया है।