प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय में वैज्ञानिकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस कड़ी में 32 वैज्ञानिकों की हाल ही में नियुक्ति की गई है और 84 अन्य पदों को भरने की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। विगत एक साल में विवि में वैज्ञानिकों के 56 और गैर-शिक्षकों के 23 पदों को भरा गया है।
पिछले 15 दिनों में 32 वैज्ञानिकों के पदों के साक्षात्कारों लिए गए है और साथ ही उन्हेें नियुक्त पत्र भी जारी कर दिए। इस माह विवि में शिक्षकों के तीन पद भरने और जूनियर आफिस असिस्टेंट, क्लर्क, फील्ड असिस्टेंट आदि के 81 पदों को भरने की प्रक्रिया को भी पूरा किया जाएगा। विवि में स्टार्ट अप के माध्यम से युवाओं को वैज्ञानिक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। नए चयनित वैज्ञानिकों में से 14 को विवि के जिला किन्नौर, लाहुल-स्पीति, चंबा और अन्य जिलों में स्थित अनुसंधान केंद्रों में तैनात किया गया है। यह राज्य के इन स्थानों पर शोध गतिविधियों को अंजाम देने के साथ प्राकृतिक संपदा के संरक्षण व प्रसारित में सक्रिय भूमिका निभाएंगे
कृषि विवि में वैज्ञानिकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों के पद भरे जा रहे हैं। कुछ समय पूर्व ली गई जूनियर आफिस असिस्टेंट आदि के पदों की परीक्षा का परिणाम भी जल्द ही घोषित किया जाएगा। विवि युवाओं को खेती की ओर प्रोत्साहित कर रहा है। किसानों से सीधा संवाद बनाकर उनकी समस्याओं को हल किया जा रहा है
प्रो. एचके चौधरी, कुलपति