ड्यूटी से गायब शिक्षक तत्काल होंगे बर्खास्त
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सरकार सख्त हो गई है। सीएम ने शिक्षकों को चेतावनी दी है कि अगर वे ड्यूटी से गायब रहे तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। कांगड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि अब अगर ड्यूटी के दौरान शिक्षक स्कूल से गायब पाया गया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि तत्काल बर्खास्त कर दिया जाएगा।