संवाद सहयोगी, मंडी : नई सरकार बनते ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह
जिला मंडी में शिक्षकों के खाली पदों को भरने की आस जगी है। शिक्षा निदेशक
ने जिले में शिक्षकों के खाली पदों का उपनिदेशक से ब्यौरा मांगा है, जिसे
शिक्षा निदेशालय भेज दिया गया है।
जल्द ही रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिला मंडी में करीब 2500 स्कूल हैं। इनमें 1740 प्राथमिक विद्यालय, 340 मिडल व 425 उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों के सैकड़ों पद खाली पड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में भी कई पद रिक्त पड़े हुए हैं। यहां पर सबसे ज्यादा जेबीटी के 79 पद खाली हैं। कई स्कूल एक-एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं तो कई स्कूलों में एक भी स्थायी शिक्षक न होने से डेपुटेशन पर शिक्षक भेजकर काम चलाया जा रहा है। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूलों में शिक्षक न होने से वार्षिक परिणाम भी खराब आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि पूर्व सरकार ने स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की दिशा में प्रयास नहीं किए।
-------------------
शिक्षकों के खाली पदों का निदेशालय ने ब्यौरा मांगा था। विभाग ने पूरा ब्यौरा निदेशालय को भेज दिया है।
केडी शर्मा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा
------------------
मिडल स्कूलों में भी कई पद रिक्त
जिला के मिडल स्कूलों में भी शिक्षकों के कई पद रिक्त चल रहे हैं। इनमें ओटी के 81, भाषा अध्यापक के 81, कला अध्यापक के 234, क्रॉफ्ट के 10, होम साइंस के सात, म्यूजिक के छह व एचटी के 35 पद खाली पड़े हुए हैं। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
----------------
जिले में खाली पद
स्वीकृत पद,भरे,खाली
टीजीटी आर्ट्स
1268,1101,167
टीजीटी नॉन मेडिकल
793,692,101
टीजीटी मेडिकल
436,393,43
जेबीटी
3164,2826,338
जल्द ही रिक्त पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। जिला मंडी में करीब 2500 स्कूल हैं। इनमें 1740 प्राथमिक विद्यालय, 340 मिडल व 425 उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शामिल हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों के सैकड़ों पद खाली पड़े हुए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के गृह क्षेत्र में भी कई पद रिक्त पड़े हुए हैं। यहां पर सबसे ज्यादा जेबीटी के 79 पद खाली हैं। कई स्कूल एक-एक शिक्षक के सहारे चल रहे हैं तो कई स्कूलों में एक भी स्थायी शिक्षक न होने से डेपुटेशन पर शिक्षक भेजकर काम चलाया जा रहा है। इससे पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूलों में शिक्षक न होने से वार्षिक परिणाम भी खराब आ रहा है। हैरानी की बात यह है कि पूर्व सरकार ने स्कूलों में रिक्त पदों को भरने की दिशा में प्रयास नहीं किए।
-------------------
शिक्षकों के खाली पदों का निदेशालय ने ब्यौरा मांगा था। विभाग ने पूरा ब्यौरा निदेशालय को भेज दिया है।
केडी शर्मा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा
------------------
मिडल स्कूलों में भी कई पद रिक्त
जिला के मिडल स्कूलों में भी शिक्षकों के कई पद रिक्त चल रहे हैं। इनमें ओटी के 81, भाषा अध्यापक के 81, कला अध्यापक के 234, क्रॉफ्ट के 10, होम साइंस के सात, म्यूजिक के छह व एचटी के 35 पद खाली पड़े हुए हैं। इससे विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।
----------------
जिले में खाली पद
स्वीकृत पद,भरे,खाली
टीजीटी आर्ट्स
1268,1101,167
टीजीटी नॉन मेडिकल
793,692,101
टीजीटी मेडिकल
436,393,43
जेबीटी
3164,2826,338