; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

1:1 बराबर अनुपात आधार पर सुनिश्चित हो पदोन्नति कोटा

हिमाचल प्रदेश राजकीय टीजीटी (कला) स्नातक शिक्षक संघ ने मांग की है कि टीजीटी से पीजीटी (प्रवक्ता पदोन्नति), मुख्याध्यापक, प्रधानाचार्य एवं जिला शिक्षा उपनिदेशक स्तर पर विभागीय पदोन्नति के समय टीजीटी (कला एवं विज्ञान) शिक्षकों को वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति कोटा 1:1 (टीजीटी कला और विज्ञान) बराबर अनुपात आधार पर सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए विभाग भर्ती एवं पदोन्नति नियमों में आवश्यक संशोधन करके टीजीटी कला शिक्षकों को एक समान पदोन्नति के अवसर प्रदान करे।

मांगों को लेकर शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को उपशिक्षा निदेशक (प्रारंभिक) बिलासपुर से मिला। इसमें उन्होंने मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। संघ ने मांग की है कि टीजीटी (कला एवं विज्ञान) शिक्षकों की नवीनतम वरिष्ठता सूची अलग-अलग बनाई जानी चाहिए और निश्चित अवधि में इंटरनेट पर डाली जाए।

वर्तमान में सीमित पदोन्नति अवसरों के कारण दुर्भाग्य से प्रशिक्षित स्नातक अध्यापक 27-28 वर्ष नियमित सेवाकाल के बाद भी प्रथम नियुक्ति पद ही सेवानिवृत्त हो रहे हैं। इस कॉडर के अध्यापकों को 15 और 20 वर्ष सेवाकाल पूरा करने पर दो अग्रिम वेतन वृद्धियां प्रदान की जाएं। भर्ती एवं पदोन्नति नियम 1992 को यथावत किया जाए, जिसमें टीजीटी कॉडर और सीधी भर्ती प्रवक्ताओं का हैडमास्टर और प्रधानाचार्य पदोन्नति कोटा 60:40 का प्रावधान था।

इसके अलावा 26, जुलाई, 2010 के बाद टीजीटी से प्रवक्ता और हैडमास्टर्स पदोन्नति के लिए विकल्प की शर्त को अविलंब वापिस लिया जाए। उन्होंने मांग की है कि  भविष्य में मुख्याध्यापकों के शत-प्रतिशत पद पदोन्नति द्वारा टीजीटी शिक्षकों से ही भरे जाएं।

साथ ही 4-9-14 के संदर्भ में 7-7-14 की अधिसूचना रद्द की जाए। छठीं से आठवीं कक्षा तक की मुफ्त पाठ्य पुस्तकें समय पर दी जाएं। वहीं अन्य कई मांगों को भी उपशिक्षा निदेशक के समक्ष रखा गया। प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला प्रधान दिग्विजय मल्होत्रा, महासचिव अखिलेश शर्मा, खंड घुमारवीं-2 के प्रधान पवन सांख्यान, महासचिव देवराज, सदर प्रधान राकेश ठाकुर, केशव, नरेश गुप्ता, स्वारघाट के प्रधान श्याम लाल, घुमारवीं-1 से नरवेंद्र देव, राजेश राव, प्रवीण, राकेश, मनोहर और देवराज आदि शामिल रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

गैरशिक्षकों ने की आवाज बुलंद


राज्य ब्यूरो, शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के गैर-शिक्षक कर्मचारियों की संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले वीरवार को एक घंटे प्रदर्शन किया। इसमें संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष सहित अन्य सभी सदस्य धरने पर बैठे। इसके अतिरिक्त 1:30 बजे परिसर में गेट मीटिंग का आयोजन भी किया गया, जिसमें समस्त कर्मचारी समुदाय ने भाग लिया।

पीटीए व अनुबंध शिक्षकों को नहीं मिल रही वार्षिक वेतन वृद्धि

संवाद सूत्र, चुवाड़ी : पीटीए व अनुबंध शिक्षक संघ चुवाड़ी का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप ¨सह पठानिया से मिला। इस दौरान पीटीए शिक्षकों ने एक ज्ञापन के माध्यम से पठानिया को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया।

शिक्षकों को राहत, बंद होगी बीच सत्र में तबादले की नीति

हिमाचल में शिक्षा के स्तर में लगातार आ रही गिरावट को लेकर देर से ही सही शिक्षा विभाग के अफसर भी गंभीर हो गए हैं। वीरवार को शिक्षा निदेशालय में प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पेश आ रही चुनौतियों, कमियों व इनकी भूमिका तय करने को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक हुई।

15 सौ शिक्षकों से होगी रिकवरी


जागरण संवाददाता, कुल्लू : प्रदेश में लगभग 1500 सीएंडवी प्राथमिक तदर्थ शिक्षकों से रिकवरी होगी। इस संदर्भ में शिक्षा निदेशालय प्रारंभिक शिक्षा के निर्देशों पर खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी दफ्तरों की ओर से शिक्षकों को नोटिस दिए गए हैं। इन शिक्षकों को 2010 में सरकार ने वित्तीय लाभ प्रदान किए थे।

कंप्यूटर शिक्षकों के लिए बनाई जाए स्थायी नीति


जागरण संवाददाता, शिमला : हिमाचल शिक्षक महासंघ के महासचिव डॉ. प्रेम शर्मा व सलाहकार गुरुदत्त शर्मा ने प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत 1400 कंप्यूटर शिक्षकों के लिए स्थायी नीति बनाए जाने की मांग की है।
महासंघ के अनुसार अभी तक किसी भी सरकार ने उक्त शिक्षकों के लिए कोई नीति नहीं बनाई है।

हिमाचल के 250 और स्कूलों में शुरू होगी कंप्यूटर शिक्षा

हिमाचल प्रदेश के छठी से आठवीं कक्षा वाले 250 और सरकारी स्कूलों में इस सत्र से कंप्यूटर शिक्षा दी जाएगी। सर्व शिक्षा अभियान के तहत इन स्कूलों में जून महीने में कंप्यूटर सिस्टम, प्रिंटर और एलईडी लगाए जाएंगे। निजी स्कूलों से मुकाबले के लिए सरकारी स्कूलों के बच्चों को तैयार करने के लिए सरकार ने यह अभियान चलाया हुआ है।

समिति ने स्कूली अध्यापकों को दिया प्रशिक्षण

संवाद सूत्र, आनी : आनी खंड के कुगंश में हिमाचल शिक्षा समिति की ओर से संचालित आनी सकुंल के 10 सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य दीदीयों का तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि शिविर में 81 सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षकों ने भाग लिया।

गैर शिक्षक कर्मचारियों को किया सम्मानित

डीएवी स्कूल बिलासपुर में मजदूर दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन ने गैर शिक्षक कर्मचारी वर्ग को फूलों के हार पहनाकर सम्मानित किया। इसमें श्याम लाल, कांता देवी, उर्मिला देवी, शबनम, कृष्णी, वेद प्रकाश, सुनील कुमार, राकेश कुमार और मंगल सिंह को सम्मानित किया गया।

डिजिटल विद्यार्थी योजना का शुभारंभ

शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने रविवार को जिला मंडी के सुन्दरनगर में राजीव गांधी डिजिटल विद्यार्थी योजना, 2015-16 का शुभारम्भ किया। इस याोजना के आरम्भ होने से मुख्यमंत्री द्वारा बजट भाषण में की गई घोषणा पूरी हो गई है।

हिमाचल में 1461 कंप्यूटर शिक्षकों की नौकरी पर नया संकट

प्रदेश के 1461 कंप्यूटर शिक्षकों की नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है। आउटसोर्सिंग आधार पर 1200 से अधिक स्कूलों में पढ़ा रहे कंप्यूटर शिक्षकों के धरना-प्रदर्शन करने और कक्षाओं का बहिष्कार करने पर रोक लगा दी है।

पदोन्नति को लेकर विज्ञान शिक्षक संघ उग्र

जागरण संवाददाता, बिलासपुर : विज्ञान अध्यापक संघ भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ेगा। टीजीटी वर्ग की पदोन्नति को लेकर कम अवसर होने पर संघ सरकार तक इस मामले को उठाएगा। संघ ने 26 अक्टूबर 2010 के बाद टीजीटी वर्ग की पीजीटी की पदोन्नति के बाद आगे के मौके न मिलने पर ऐतराज जताया है।

UPTET news