संवाद सूत्र, आनी : आनी खंड के कुगंश में हिमाचल शिक्षा समिति की ओर से
संचालित आनी सकुंल के 10 सरस्वती विद्या मंदिर के आचार्य दीदीयों का तीन
दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य प्रेमपाल शर्मा ने बताया कि
शिविर में 81 सरस्वती विद्या मंदिर के शिक्षकों ने भाग लिया।
शिविर में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित विज्ञान, कला, संस्कृत समाज का शिक्षण पद्वति के अनुसार सभी विषयों की एक पाठ योजना बनाकर शिक्षण करने के बारे में शिक्षण करवाया गया और शिशु वाटिका में अभिनय के साथ गीत कहानी व कविता का अभ्यास करवाया गया। इस वर्ग छात्र भारती मातृ भारती पूर्व छात्र परिषद पांच आधार भूत विषय, दस बिंदू साथ अनिवार्य कार्यक्रम विद्यालय का संस्कारात्मक वातावरण मातृ भाषा गौरव जैसे सभी विषयों पर सामूहिक चर्चा की गई।
शिविर का शुभारंभ 29 अप्रैल से एक मई तक किया गया। ग्राम पंचायत कुगंश के प्रधान उर्मिला ठाकुर, उपप्रधान हरिकृष्ण द्वारा किया गया। इस वर्ग का समापन रविवार को किया गया। इस अवसर पर जिला समिति अध्यक्ष भूगेश्वर शर्मा, दुनीचंद ठाकुर, विभागाध्यक्ष रोशनलाल गोस्वामी, विभाग उपाध्यक्ष सोहनीराम, सकुलं अध्यक्ष समिति डॉ. चमन ठाकुर, प्रेमपाल शर्मा, सकुंल प्रमुख और मनमोहन शर्मा, प्रधानाचार्य व सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। सरस्वती विद्या मंदिर कुगंश के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर, आचार्य संजय ठाकुर, पूर्णचंद ताराचंद, जगदीश निहाल, महेंद्र, देवेंद्र, सोमा, रीना, ममता, सुमा, सुमनरानी, रिक किरण, संजना, योगेश, पायल, गुड्डी, विद्या एवं रत्तनदास आदि शामिल हुए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
शिविर में हिन्दी, अंग्रेजी, गणित विज्ञान, कला, संस्कृत समाज का शिक्षण पद्वति के अनुसार सभी विषयों की एक पाठ योजना बनाकर शिक्षण करने के बारे में शिक्षण करवाया गया और शिशु वाटिका में अभिनय के साथ गीत कहानी व कविता का अभ्यास करवाया गया। इस वर्ग छात्र भारती मातृ भारती पूर्व छात्र परिषद पांच आधार भूत विषय, दस बिंदू साथ अनिवार्य कार्यक्रम विद्यालय का संस्कारात्मक वातावरण मातृ भाषा गौरव जैसे सभी विषयों पर सामूहिक चर्चा की गई।
शिविर का शुभारंभ 29 अप्रैल से एक मई तक किया गया। ग्राम पंचायत कुगंश के प्रधान उर्मिला ठाकुर, उपप्रधान हरिकृष्ण द्वारा किया गया। इस वर्ग का समापन रविवार को किया गया। इस अवसर पर जिला समिति अध्यक्ष भूगेश्वर शर्मा, दुनीचंद ठाकुर, विभागाध्यक्ष रोशनलाल गोस्वामी, विभाग उपाध्यक्ष सोहनीराम, सकुलं अध्यक्ष समिति डॉ. चमन ठाकुर, प्रेमपाल शर्मा, सकुंल प्रमुख और मनमोहन शर्मा, प्रधानाचार्य व सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। सरस्वती विद्या मंदिर कुगंश के प्रधानाचार्य दीपक ठाकुर, आचार्य संजय ठाकुर, पूर्णचंद ताराचंद, जगदीश निहाल, महेंद्र, देवेंद्र, सोमा, रीना, ममता, सुमा, सुमनरानी, रिक किरण, संजना, योगेश, पायल, गुड्डी, विद्या एवं रत्तनदास आदि शामिल हुए।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC