सुंदरनगर : बेरोजगार विशेष शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल मंडी में
मुख्यमंत्री वीरभद्र ¨सह से मिला और उन्हें नौकरी संबंधित मांगों का एक
ज्ञापन दिया। संघ की सचिव सीमा शर्मा ने बताया कि अन्य प्रदेशों की तर्ज पर
हिमाचल में भी सर्वशिक्षा अभियान के तहत उनकी नियुक्तियों की माग उठाई।
Himachal2Day brings you the latest news, government updates, education news, job notifications, and local events from Himachal Pradesh.
Important Posts
Advertisement
अनुबंध अध्यापकों को मिले पे कमीशन का एक साल का एरियर
संवाद सहयोगी, भवारना : हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ पंचरुखी खंड ने सरकार से
माग की है कि 2008 से कमीशन आधार पर नियुक्त अनुबंध अध्यापकों को 2008 से
2009 के समय का नए पे कमीशन का लगभग 13 महीने का एरियर दिया जाए। कोर्ट के
आदेशों के बावजूद अभी तक एरियर नहीं दिया गया है।
स्कूलों में जल्द तैनात होंगे 115 जेबीटी
संवाद सहयोगी, मंडी : जिला मंडी में अधिकतर स्कूलों में शिक्षकों के
सैकड़ों पद रिक्त हैं। इससे स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की पढ़ाई
प्रभावित हो रही है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी से अभिभावक बच्चों
को निजी स्कूलों में पढ़ाने के लिए बाध्य हो रहे हैं।
सरकार दबाव में आकर टीजीटी के विरुद्ध ले कोई फैसला: परिहार
हमीरपुर |सरकार कुछलोगों की ब्लैकमेलिंग और दबाव में आकर टीजीटी कैडर के
विरुद्ध कोई फैसला ले। क्योंकि हैडमास्टरों की संख्या और गलत आंकड़ों को
आधार बनाकर एक संघ द्वारा लगातार की जा रही बयानबाजी और डिमांड से वे अपने
हित साधने की कोशिश कर रहे हैं।
दबाव में टी.जी.टी. कैडर के विरुद्ध निर्णय लिया तो देंगे जवाब
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश में विभिन्न शिक्षक संगठनों
ने मुख्याध्यापकों की संख्या और गलत आंकड़ों को आधार बनाकर एक संघ द्वारा
लगातार शिक्षा विभाग व सरकार अगर 25 हजार कुछ लोगों की ब्लैकमेलिंग और दबाव
में आकर टी.जी.टी. कैडर के विरुद्ध कोई निर्णय लेते हैं तो उसका समुचित
जवाब दिया जाएगा।
अध्यापक संघ बढ़ाएगा स्कूलों में बच्चें की तादाद
हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में बच्चों की
घटती संख्या पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने कड़ा संज्ञान लेते हुए अब
लोगों को अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने के लिए जागरूक करने का
निर्णय लिया है।
बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, शिक्षकों के 3050 पदों पर होगी भर्तियों
जयपुर/शिमला। बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है कि हिमाचल में नौकरियों की बहार है। सरकारी स्कूलों में रिक्त चल रहे शिक्षकों के पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
शास्त्रियों को बनाया जाए टीजीटी संस्कृत
धर्मशाला : राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद के पदाधिकारियोंने शास्त्री
अध्यापको को टीजीटी संस्कृत बनाने की माग की है। यदि ऐसा नहीं किया गया तो
परिषद सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
मंडी के प्राथमिक विद्यालयों को मिले 85 जेबीटी
संवाद सहयोगी, मंडी : जिले के प्राथमिक विद्यालयों को 85 शिक्षक मिले
हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग मंडी ने अनुबंध के आधार पर स्कूलों 85 जेबीटी
की नियुक्ति की है। चयनित जेबीटी की सूची को रविवार को जारी कर दिया है।
ज्वाइ¨नग के लिए चयनित शिक्षकों को संबंधित बीपीईओ को रिपोर्ट करनी होगी।
कंप्यूटर शिक्षक संघ का अनशन जारी, रेग्युलर करने की मांग
शिमला| कंप्यूटरशिक्षक संघ का अनशन 84वां दिन पार कर गया। रविवार को क्रमिक
अनशन में जिला सोलन से मनजीत सिंह, रूपलाल, दिनेश कुमार बैठे। कंप्यूटर
शिक्षक संघ का कहना है कि 15-16 वर्षों से स्कूलों में निरंतर सेवाएं दे
रहे हैं पर इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार शिक्षकों की सुध नहीं ले
रही है।
मंडी के इन स्कूलों को नए अध्यापकों की सौगात
मंडी: हिमाचल प्रदेश में मंडी जिले को 85 नए जे.बी.टी.
शिक्षक मिल गए हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने टैट मैरिट पर नियुक्ति के
विरोध के फलस्वरूप जे.बी.टी. साक्षात्कार का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया।
Subscribe to:
Comments (Atom)