; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

बीडीसी व जिप सदस्य अनुदान में कटौती पर रोष

बरोट : केंद्र सरकार द्वारा पंचायतों को खुले दिल से अनुदान देने के बावजूद प्रदेश सरकार ने बीडीसी व जिला परिषद सदस्यों के अनुदान पर कैंची चलाकर जनता के साथ अन्याय किया है।

अनुबंध शिक्षकों के नियमितीकरण से जुड़ी अहम खबर

प्रदेश में कार्यरत हजारों अनुबंध शिक्षकों के नियमितीकरण की फाइल को वित्त विभाग ने मंजूरी दी है। सोमवार को वित्त विभाग की मंजूरी के बाद फाइल कार्मिक विभाग में पहुंच गई है। अब मंत्रिमंडल की बैठक में मामले को ले जाया जाएगा। सरकार से मंजूरी के बाद नियमितीकरण की अधिसूचना जारी होगी। संभावित है कि सरकार इसी महीने हजारों अनुबंध शिक्षकों को नियमितीकरण का तोहफा देगी।

दुर्गम क्षेत्रों तक पहुंचेगी रेडक्रॉस सोसायटी

संवाद सहयोगी, कुल्लू : उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष हंसराज चौहान ने कहा है कि कुल्लू जिला में रेडक्रॉस की गतिविधियों को दूरदराज के गांवों तक पहुंचाया जाएगा और जरूरतमंद लोगों की हरसंभव सहायता की जाएगी। उपायुक्त रविवार को विश्व रेडक्रॉस दिवस पर देव सदन में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में बोल रहे थे।

डीएलएड के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट जल्द

शिक्षा विभाग ने प्रदेश सरकार से साल 2016 की डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजूकेशन (डीएलएड) के लिए कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी) करवाने को अनुमति मांगी है। प्रदेश शिक्षा बोर्ड के माध्यम से डीएलएड की परीक्षा 2016-18 के सत्र के लिए होनी है। अब सरकार से अनुमति मिलने के साथ ही नए सत्र के लिए अप्रशिक्षित अध्यापकों के प्रशिक्षण की कवायद शुरू होगी।

किताबें न मिलने की निदेशक से ऑनलाइन शिकायत

राज्य ब्यूरो, शिमला : स्कूलों में बच्चों के पास पढ़ने के लिए किताबें नहीं हैं। ऐसे में बच्चों की चिंता वाजिब है। शीतकालीन व ग्रीष्मकालीन अधिकांश स्कूलों में शैक्षणिक सत्र शुरू होने के बाद भी बच्चे परेशान हैं। किताबों की परेशानी से छुटकारा पाने के लिए अब तो दो जिलों शिमला व सोलन के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने निदेशक को ऑनलाइन शिकायत भेजी है।

पीटीए अनुबंध शिक्षकों का हो रहा शोषण

सुंदरनगर : पीटीए अनुबंध अध्यापक, प्राध्यापक संघ के राज्य उपाध्यक्ष रोशन भारती, राज्य सहसचिव ललित ठाकुर, राज्य प्रेस सचिव हरीश ठाकुर, राज्य कानूनी सलाहकार भारद्वाज वर्मा, जिला मंडी के अध्यक्ष हरि ओम वर्मा, जिला प्रभारी दिनेश शर्मा, जिला महासचिव बलदेव राणा, जिला कोषाध्यक्ष संजय भारद्वाज ने संयुक्त बयान में कहा कि पीटीए अनुबंध शिक्षक पिछले 11 वर्षो से विभागीय अधिकारियों की वजह से मानसिक तथा आर्थिक रूप से शोषित हो रहे हैं।

UPTET news