; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

अब प्राथमिक स्कूलों में नहीं होगी शिक्षकों की कमी, जानें क्यों?

शिमला: प्राथमिक स्कूलों में अब शिक्षकों की कमी नहीं होगी। सरकार राज्य में दूसरे चरण में शिक्षकों के युक्तिकरण की प्रक्रिया शुरू करने जा रही है। इससे पूर्व सरकार ने राज्य के बिलासपुर व हमीरपुर जिलों में शिक्षकों का युक्तिकरण किया था। अब सरकार ने चम्बा व कुल्लू में जे.बी.टी. शिक्षकों के युक्तिकरण के आदेश जारी किए हैं। इसके बाद पूरे राज्य में यह प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

एसएफआई कार्यकर्ताओं ने बैठक कर रूसा प्रणाली का किया विरोध

सोलन | एसएफआईजिला सचिवालय सोलन की बैठक शुक्रवार को हुई। इसमें पिछले 15 दिन से हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में चल रही क्रमिक भूख हड़ताल का समर्थन किया गया। इस दौरान छात्र शिक्षक विरोधी रूसा प्रणाली, फीस वृद्धि छात्रों के जनवादी मंच (एससीए इलेक्शन) को छीनने का विरोध किया गया।

कर्मचारियों को तोहफा: अनुबंध कर्मी हुए रेगुलर, बिजली कर्मियों का बढ़ा वेतन

शिमला: हिमाचल प्रदेश में सरकार ने अनुबंध कर्मियों के बाद अब 7 साल का कार्यकाल पूरा कर चुके दिहाड़ीदार व कंटीजैंट कर्मियों को भी नियमित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। सरकार ने इनका कार्यकाल 8 साल से घटाकर 7 साल कर दिया है। इससे सरकारी विभागों में सैंकड़ों दिहाड़ीदार नियमित हो सकेंगे।

UPTET news