; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

गैर शिक्षक कर्मचारियों को किया सम्मानित

डीएवी स्कूल बिलासपुर में मजदूर दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल प्रशासन ने गैर शिक्षक कर्मचारी वर्ग को फूलों के हार पहनाकर सम्मानित किया। इसमें श्याम लाल, कांता देवी, उर्मिला देवी, शबनम, कृष्णी, वेद प्रकाश, सुनील कुमार, राकेश कुमार और मंगल सिंह को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर स्कूल की उपप्रधानाचार्या मोनिका वात्सायन ने संबोधित करते हुए कहा कि मजदूर किसी भी संस्थान और राष्ट्र की रीढ़ होते हैं। किसी भी देश के आर्थिक विकास के लिए मजदूरों का योगदान बहुमूल्य है। किसी भी कीमत पर मजदूरों की इस राष्ट्र के प्रति सहभागिता को भुलाया नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि पूरा वर्ष भर कार्य करने वाले मजदूर के प्रति यह जिम्मेदारी बनती है कि वर्ष में एक बार उन्हें पूर्ण सम्मान प्रदान किया जाए ,ताकि वे अपने आप को उपेक्षित महसूस न करें। इस मौके पर सुरेंद्र चौहान, पूजा मल्होत्रा और हितेश मल्होत्रा सहित अन्य उपस्थित थे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

UPTET news