ड्यूटी से गायब शिक्षक तत्काल होंगे बर्खास्त
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सरकार सख्त हो गई है। सीएम ने शिक्षकों को चेतावनी दी है कि अगर वे ड्यूटी से गायब रहे तो उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। कांगड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि अब अगर ड्यूटी के दौरान शिक्षक स्कूल से गायब पाया गया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं होगी, बल्कि तत्काल बर्खास्त कर दिया जाएगा।
सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्कूल इंस्पेक्टर विंग के गठन की घोषणा की है। यहां तकीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्राइमरी से लेकर सीसे स्कूलों की शिक्षा का अब मूल्यांकन किया जाएगा। इसके तहत स्कूल इंस्पेक्टर विंग गठित किया जाएगा। यह संस्था अलग से होगी।
सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने स्कूल इंस्पेक्टर विंग के गठन की घोषणा की है। यहां तकीपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए वीरभद्र सिंह ने कहा कि प्राइमरी से लेकर सीसे स्कूलों की शिक्षा का अब मूल्यांकन किया जाएगा। इसके तहत स्कूल इंस्पेक्टर विंग गठित किया जाएगा। यह संस्था अलग से होगी।
ऐसे पकड़े जाएंगे गैरहाजिर शिक्षक
विंग में शामिल टीम स्कूलों का औचक निरीक्षण करेगी। यह टीम स्कूलों में जाकर छात्रों से उनके सिलेबस से संबंधित सवाल भी कर सकती है। इसके तहत ही संबंधित क्लास के शिक्षक की रिपोर्ट बनाई जाएगी। यदि औचक निरीक्षण के दौरान कोई शिक्षक गैर हाजिर पाया गया तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं अपितु सीधे डिसमिस कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अठारह हजार के भिन्न-भिन्न स्कूल प्रदेश में चल रहे हैं। इन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सरकार यह कदम उठाने जा रही है। इससे छात्रों का भविष्य बेहतर बन सके। हालांकि विपक्ष आए दिन आलोचना करता रहता है कि कांग्रेस सरकार चार बच्चों के लिए भी स्कूल खोल देती है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र की भूगौलिक दृष्टि के हिसाब से स्कूल खोले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि अठारह हजार के भिन्न-भिन्न स्कूल प्रदेश में चल रहे हैं। इन स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सरकार यह कदम उठाने जा रही है। इससे छात्रों का भविष्य बेहतर बन सके। हालांकि विपक्ष आए दिन आलोचना करता रहता है कि कांग्रेस सरकार चार बच्चों के लिए भी स्कूल खोल देती है। उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र की भूगौलिक दृष्टि के हिसाब से स्कूल खोले जाते हैं।
शिक्षकों को दिया भरोसा, पूरी होगी मांग
तकीपुर जनसभा में प्रदेश अनुबंध अध्यापक संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेशाध्यक्ष राजेश कुमार व महासचिव राजेश कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री से मंच पर मिला। उन्होंने सीएम का हार पहनाकर स्वागत किया। सीएम के समक्ष राजेश कुमार ने कहा कि अनुबंध कर्मचारियों की नियुक्ति की तिथि से लेकर पांच वर्ष पूर्ण होने पर नियमित किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 31 मार्च की सेवा शर्त के कारण अनुबंध अध्यापकों को दस से 11 महीनें अतिरिक्त लगाने पड़ रहे हैं। संघ ने विभाग की ओर से नियमितिकरण के लिए लगाई गई 31 मार्च की शर्त को हटाने की मांग की। सीएम ने संघ की मांग को सुनने के पश्चात कहा कि 31 मार्च की शर्त उनके ध्यान में लाई गई है। इस बाबत वे जल्द फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा वह अनुबंध अध्यापकों के हक में होगा।
जमीन दान देने वाले की लगेगी नेम प्लेट
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों की छतों की मरम्मत की जाएगी और उन पर हरा रंग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षण, स्वास्थ्य और अन्य संस्थानों को जमीन दान देने वाले व्यक्ति की नेम प्लेट लगाई जाएगी ताकि अन्य लोग भी प्रोत्साहित हों।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 31 मार्च की सेवा शर्त के कारण अनुबंध अध्यापकों को दस से 11 महीनें अतिरिक्त लगाने पड़ रहे हैं। संघ ने विभाग की ओर से नियमितिकरण के लिए लगाई गई 31 मार्च की शर्त को हटाने की मांग की। सीएम ने संघ की मांग को सुनने के पश्चात कहा कि 31 मार्च की शर्त उनके ध्यान में लाई गई है। इस बाबत वे जल्द फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी फैसला होगा वह अनुबंध अध्यापकों के हक में होगा।
जमीन दान देने वाले की लगेगी नेम प्लेट
मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों की छतों की मरम्मत की जाएगी और उन पर हरा रंग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि शिक्षण, स्वास्थ्य और अन्य संस्थानों को जमीन दान देने वाले व्यक्ति की नेम प्लेट लगाई जाएगी ताकि अन्य लोग भी प्रोत्साहित हों।