शिमला। एचपीयू में शिक्षकों की भर्ती पर जल्द उचित निर्णय लिया जाएगा। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर वह जल्द ही निर्णय लेंगे। एपीजी यूनिवर्सिटी के स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के बाद वह पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विवि की ओर उन्हें रिपोर्ट सौंपी गई है। अब जल्द ही वह इस पर निर्णय लेंगे।
इससे पहले उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आईएएस, एनडीए और पीएमटी जैसी प्रति स्पर्धात्मक परीक्षाओं की कोचिंग देने वाले इस तरह के केंद्र जिलों में भी होने चाहिए, ताकि ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों के युवाओं को उनके घरद्वार के समीप सुविधा मिल सके। इससे छात्रों को शहर और प्रदेश से बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उनके संसाधनों एवं समय की भी बचत होगी। आचार्य देवव्रत ने कहा कि विद्यार्थियों को अनुशासित रहते हुए अपने लक्ष्य पर केंद्रित होना चाहिए और साथ पढ़ने वाले विदेशी विद्यार्थियों के समक्ष देश की समृद्ध विरासत और मूल्यों के प्रदर्शन के लिए सांस्कृतिक दूत की भूमिका निभानी चाहिए।
इन छात्रों और अध्यापकों को किया गया सम्मानितः राज्यपाल द्वारा इस अवसर पर छात्रों को सम्मानित किया गया। इसमें अंकिता डोगरा, बाॅबिना गुरूंग, वैशाली रांगड़, मधु, पवन शर्मा, लोकेश जमवाल, अखिल गुलेरिया, परवीण थापा, जतिन बंसल, भावना, सूरज श्रेष्ठा और रवि रंजन शामिल हैं। अध्यापकों में राहुल बैरी, हिमानी चैहान, हरमीत भुल्लर, शिवानी शर्मा, सदा हरूना, इलोना, जितेन्द्र कपूर, राॅबिन महान, नेंसी सावियां, प्रान्शु शर्मा, शालिनी भिक्टा और शमनिश शर्मा को सम्मानित किया गया। एपी गोयल शिमला विश्वविद्यालय के प्रो-चांसलर डा. अश्विनी कुमार ने राज्यपाल का स्वागत किया और विश्वविद्यालय की गतिविधियों की जानकारी दी।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC