शिमला: प्रदेश सरकार के आए दिन नए-नए फरमान अब शिक्षकों पर भारी पड़ने लगे हैं। स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के अलावा भी शिक्षकों से विभिन्न कार्य करवाए जा रहे हैं। इस समय प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के साथ 4 अतिरिक्त कार्य भी कर रहे हैं। इन शिक्षकों से नैशनल पापुलेशन रजिस्टर अपडेट करवाया जा रहा है।
चुनावी कार्यों के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी गई है। इसके अलावा सर्वशिक्षा अभियान में शिक्षकों की ट्रेनिंग शुरू कर दी है। साथ ही स्कूलों में हो रही खेलकूद प्रतियोगिता में शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। एक शिक्षक 4 ड्यूटी निभा रहा है। इससे शिक्षकों पर कार्य का अतिरिक्त बोझ तो है ही साथ ही उन पर मानसिक दबाव भी है। इन सब के बाद अच्छे परिणाम लाने के सरकार के दबाव से शिक्षक परेशान हैं।
स्कूल में कम और फील्ड काम ज्यादा
शिक्षकों का कहना है कि सरकार चुनावी कार्य, जनगणना और अन्य कार्य हम से करवा रही है। पूरे साल शिक्षक स्कूलों में क म और फील्ड कार्यों में ज्यादा होते हैं। ऐसे में शिक्षा में गुणवत्ता और स्कूलों के परिणाम को लेकर शिक्षकों पर कार्रवाई करने के सरकार के आदेशों का शिक्षक विरोध कर रहे हैं।
15000 हजार शिक्षक जनगणना ड्यूटी पर लगाए
25000 शिक्षकों में से 15000 हजार शिक्षकों को नैशनल पापुलेशन रजिस्टर अपडेशन की ड्यूटी में लगा दिया गया है। शिक्षक एक महीने तक नैशलन पापुलेशन रजिस्टर को अपडेट करने का कार्य करेंगे। इसके बाद चुनावी कार्य करेंगे। इस दौरान शिक्षकों को घर-घर जाकर जनगणना का कार्य करना पड़ेगा, साथ ही मतदाता सूची की वैरीफिकेशन करने का कार्य भी शिक्षकों को करना होगा।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC