संवाद सहयोगी, रामपुर बुशहर : पीटीए अनुबंध अध्यापक संघ रामपुर इकाई की
बैठक रविवार को रामपुर में हुई। बैठक की अध्यक्षता इकाई अध्यक्ष कुशाल
सुनेल ने की। इस दौरान जिला शिमला प्रेस सचिव सुदर्शन शर्मा एवं सह सचिव
रविंद्र सहित रामपुर व निरमंड खंड के सदस्यों ने भाग लिया।
कुशाल सुनेल ने कहा कि प्रदेश शिक्षा विभाग शीघ्र से शीघ्र पीटीए शिक्षकों पर लागू आरएंडपी नीति 2010 को निरस्त करे, क्योंकि पीटीए शिक्षकों की नियुक्ति आरएंडपी नीति 2006 के अंतर्गत हुई है। ऐसे में नए नियम लागू करना शिक्षकों के साथ धोखा होगा। जिला सचिव सुदर्शन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन पीटीए पेट व पैरा और ग्रामीण विद्या उपासक शिक्षकों के केस के मामले में तेजी लाए और समस्त शिक्षकों को एकमुश्त नियमित करें। महासचिव उदय रिबल्टा व पर्यवेक्षक विपिन शर्मा ने कहा कि जो पीटीए शिक्षक अनुबंध में नहीं आए हैं और न्यायालय में जीते हैं, उन्हें भी विशेष छूट के माध्यम से एकमुश्त नियमित किया जाए।
बैठक के दौरान प्रतिभा मेहता, कंचन बिष्ट, अनुराधा शर्मा, शेफाली, निशा, दीपा, सविता, ऊषा, सीमा सोनी, ममता कायथ, नीटू राम, रविकांत, महेंद्र बिष्ट, राकेश गौतम, घनश्याम, विनोद मेहता, देवी सिंह, दिवान दड़ेल, मनोज मेहता, चेतन शर्मा, संत राम, दलीप अश्टू, रविंद्र बेशटू, राजेंद्र चौहान, सुशील जिसटू, हेमराज, शर्मा, बिट्टू, हेमराज, गौतम शर्मा, निशा, गोविंद व नवनीत आदि मौजूद रहे।
कुशाल सुनेल ने कहा कि प्रदेश शिक्षा विभाग शीघ्र से शीघ्र पीटीए शिक्षकों पर लागू आरएंडपी नीति 2010 को निरस्त करे, क्योंकि पीटीए शिक्षकों की नियुक्ति आरएंडपी नीति 2006 के अंतर्गत हुई है। ऐसे में नए नियम लागू करना शिक्षकों के साथ धोखा होगा। जिला सचिव सुदर्शन शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन पीटीए पेट व पैरा और ग्रामीण विद्या उपासक शिक्षकों के केस के मामले में तेजी लाए और समस्त शिक्षकों को एकमुश्त नियमित करें। महासचिव उदय रिबल्टा व पर्यवेक्षक विपिन शर्मा ने कहा कि जो पीटीए शिक्षक अनुबंध में नहीं आए हैं और न्यायालय में जीते हैं, उन्हें भी विशेष छूट के माध्यम से एकमुश्त नियमित किया जाए।
बैठक के दौरान प्रतिभा मेहता, कंचन बिष्ट, अनुराधा शर्मा, शेफाली, निशा, दीपा, सविता, ऊषा, सीमा सोनी, ममता कायथ, नीटू राम, रविकांत, महेंद्र बिष्ट, राकेश गौतम, घनश्याम, विनोद मेहता, देवी सिंह, दिवान दड़ेल, मनोज मेहता, चेतन शर्मा, संत राम, दलीप अश्टू, रविंद्र बेशटू, राजेंद्र चौहान, सुशील जिसटू, हेमराज, शर्मा, बिट्टू, हेमराज, गौतम शर्मा, निशा, गोविंद व नवनीत आदि मौजूद रहे।