चम्बा: एसएमसी शिक्षक संघ चम्बा की बैठक की अध्यक्षता संघ के जिला प्रधान नरेंद्र रावत ने की। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा 15 जुलाई को जारी अधिसूचना को वापस लिए जाने पर रोष व्यक्ति किया गया। इस अवसर पर नरेंद्र रावत ने बताया कि 15 जुलाई की अधिसूचना वापस लिए जाने से प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे एसएमसी शिक्षकों की नौकरी पर तलवार लटक गई है।
एसएमसी शिक्षकों की जगह पदोन्नत, अनुबंधित और नियमित शिक्षकों की नियुक्ति होने पर तमाम एसएमसी शिक्षक एक झटके में बेरोजगार होकर सड़कों पर आ जाएंगे। सरकार व विभाग को चाहिए कि एसएमसी शिक्षकों की जगह किसी दूसरे अध्यापक को ज्वाइन न करने की अधिसूचना पुन: जारी करें ताकि एसएमसी शिक्षक स्कूलों में अपनी सेवाएं सुचारू रूप से दे पाएं। उन्होंने कहा कि इस मांग को लेकर संघ 16 नवम्बर को मुख्यमंत्री से मिलेगा और उनसे एसएमसी शिक्षकों के लिए स्थायी नीति बनाने का अनुरोध करेगा। यही नहीं, महिला शिक्षकों के लिए मातृत्व अवकाश के साथ-साथ अन्य मांगों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जाएगा।
नरेंद्र रावत ने जिला के विभिन्न सरकारी स्कूलों में एसएमसी के तहत सेवाएं दे रहे शिक्षकों से अनुरोध किया कि वे हर माह के द्वितीय शनिवार को होने वाली संघ की बैठक में अवश्य भाग लें ताकि संघ को मजबूती मिले। उन्होंने बताया कि 30 नवम्बर को शिमला में होने वाले संघ के महासम्मेलन में भाग लेने के लिए सभी एसएमसी शिक्षक तैयार रहें। बैठक में मासिक फंडिंग के साथ-साथ जिला सदस्यता शुल्क और स्टेट फंड भी एकत्रित किया गया। इस मौके पर सह सचिव अनूप कुमार, प्रवक्ता मनजीत कुमार, कोषाध्यक्ष सन्नी कुमार, प्रैस सचिव छिंदू, सह प्रैस सचिव हुकम, रविंद्र, धर्मेश, मंगेश, चमन व शिव मौजूद रहे।
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC