HP TET Nov Admit Card 2021: हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (HP Teachers Eligibility Test) के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Himachal Pradesh Board of School Education, HPBOSE) ने एचपी टीईटी 2021 हॉल टिकट आधिकारिक पोर्टल hpbose.org पर रिलीज किया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार को पोर्टल पर जाकर कार्ड को डाउनलोड करना होगा।
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक टीजीटी आर्ट्स, मेडिकल, नॉन मेडिकल, शास्त्री, एलटी,JBT, पंजाबी, उर्दू विषयों के लिए हॉल टिकट जारी किया है। इससे पहले, बोर्ड ने टीजीटी (आर्ट्स) टीईटी, टीजीटी (नॉन मेडिकल) टीईटी, शास्त्री टीईटी और लैंग्वेज शिक्षक टीईटी के लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। अब, टीजीटी (मेडिकल) टीईटी, पंजाब भाषा शिक्षक और उर्दू भाषा शिक्षक के प्रवेश पत्र भी आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इसके अलावा, उम्मीदवार चाहें तो नीचे दिए गए आसान स्टेप्स का पालन करके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से अपने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
HP TET Nov Admit Card 2021: हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड
हिमाचल प्रदेश टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट के हॉल टिकट को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाना होगा। इसके बाद Download Admit Cards TET 2021 पर क्लिक करें। अब अपनी आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। इसके बाद एचपी टीईटी नवंबर परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सहेजें।
शेड्यूल के अनुसार, नवंबर 2021 सेशन के लिए टीईटी (टीजीटी (कला), शास्त्री, टीजीटी (नॉन-मेडिकल), एलटी विषयों) के लिए परीक्षा 13 से 28 नवंबर तक आयोजित की जाएग। जबकि टीजीटी (मेडिकल) टीईटी की परीक्षा, पंजाब भाषा शिक्षक और उर्दू भाषा शिक्षक परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।