हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा निदेशालय ने 277 टीजीटी पदोन्नत कर हेडमास्टर बना दिए हैं। शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई। पदोन्नत हेडमास्टरों को नए स्कूलों में नियुक्तियां भी दे दी गई हैं। 20 दिसंबर तक पदोन्नत हेडमास्टरों को पद ग्रहण करने को कहा गया है।
नवनियुक्त हेडमास्टर पदोन्नति लेने से मना नहीं कर सकेंगे। विशेष परिस्थिति पर ही पदोन्नति को यह शिक्षक नहीं ले सकेंगे। ऐसे शिक्षकों को आगामी एक वर्ष तक पदोन्नति प्रक्रिया से भी बाहर किया जाएगा।