हिमाचल प्रदेश स्कूल स्नातकोत्तर (शारीरिक शिक्षा) अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन संघ के प्रदेशाध्यक्ष ललित चौहान की अध्यक्षता में राजकीय माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में रविवार को आयोजित की गई।
बैठक में मुख्य रूप से संघ के महासचिव डा. संजय यादव, कोषाध्यक्ष डा. दिनेश झगटा, लोकपाल चौहान, दिनेश सौहटा, डा. भरत भूषण चब्बा, प्रेम वशिष्ठ भूट्टो, संदीप धीमान, राकेश कुमार, प्रवीन पठानिया, राजीव कुमार, खजान सिंह, सुखदेव सिंह सहित प्रदेश भर के अध्यापकों ने भाग लिया। बैठक में सरकार से मांग उठाई कि सभी स्नातकोत्तर शारीरिक शिक्षकों को प्रवक्ता का पदनाम दिया जाए। वर्तमान डीपीई के भर्ती एवं पदोन्नति नियम पंजाब राज्य/एनसीटीई की तर्ज पर बनाए जाने, सहायक जिला शारीरिक शिक्षा अधिकारी के भर्ती एवं पदोन्नति नियम में संशोधन करने व 5400 रूपए गे्रड-पे प्राप्त करने वाले वर्तमान डीपीई को ही पदोन्नति के अवसर प्रदान करने आदि मांगें उठाई गई। वहीं बैठक में वरिष्ठ उपप्रधान राजकुमार राणा को कार्यवाहक प्रधान बनाया गया।