हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड कक्षा नौवीं और 10वीं कक्षा की टर्म-2 परीक्षाओं में आदर्श प्रश्नपत्र, पाठ्यक्रम और अंक विभाजन तैयार करने के उद्देश्य से दो दिवसीय कार्यशाला करवा रहा है।
स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव अक्षय सूद ने बताया कि बोर्ड की ओर से ली जाने वाली टर्म-2 की परीक्षाओं के लिए विशेषज्ञों की ओर से तैयार आदर्श प्रश्नपत्र शीघ्र बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत आयोजित की जाने वाली कार्यशाला में अंग्रेजी, हिंदी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, संस्कृत, कंप्यूटर साइंस और कला विषय के अध्यापक और विषय विशेषज्ञ भाग लेंगे।