- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: हिमाचल: अध्यापकों सहित इन पदों पर हो रही है भर्ती, जल्द करें आवेदन हिमाचल: अध्यापकों सहित इन पदों पर हो रही है भर्ती, जल्द करें आवेदन

हिमाचल: अध्यापकों सहित इन पदों पर हो रही है भर्ती, जल्द करें आवेदन

चंबा। हिमाचल में बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश भर में अध्यापकों, आंगनबाड़ी सहित अन्य पदों पर भर्ती होने जा रही है। जिला चंबा में कला अध्यापक के बैच वाइज रिक्त पद भरे जा रहे हैं। यह जानकारी जिला

रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान ने दी। उन्होंने बताया कि कला अध्यापक के बैच वाइज रिक्त पद भरने के लिए रोजगार कार्यालय से नाम भेजने की अंतिम तिथि 20 नवंबर निर्धारित की गई है। सभी पात्र अभ्यर्थियों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी रोजगार कार्यालय में अपना पंजीकरण 19 नवंबर से पहले करवाना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी बताया कि कला अध्यापक के कुल 21 रिक्त पदों को बैच वाइज आधार पर भरा जाएगा। जिसमें अनारक्षित श्रेणी के 06 पद 31 दिसंबर 2005, अनारक्षित (WFF) का 01 पद अप टू डेट, अनुसूचित जाति के 05 पद 31 दिसंबर 2006, अनुसूचित जनजाति का 01 पद 31 दिसंबर 2006, अन्य पिछड़ा वर्ग के 4 पद 31 दिसंबर 2007,अन्य पिछड़ा वर्ग बीपीएल का 01 पद 31 दिसंबर 2008 तथा ईडब्ल्यूएस के 03 पद 31 दिसंबर 2006 निर्धारित किए गए हैं।

ग्रिडर मैन, ऑपरेटर व हेल्पर के भरें जाएंगे 12 पद

ऊना मैसर्ज मैजिक ब्लेड प्राईवेट लिमिटेड बाथड़ी व मैसर्ज मुस्कान इंजिनीरिंग बाथड़ी ने ग्रिडर मैन, आपरेटर व हेल्पर के 12 पद अधिसूचित किए हैं। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार अधिकारी अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार मंगलवार 9 नवंबर को प्रातः 10 बजे उपरोक्त कंपनियों के परिसर में होंगे। अनीता गौतम ने बताया कि इन पदों के लिए केवल पुरूष आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पासए 12वीं पास के साथ-साथ टर्नर व मशीनिस्टि में आईटीआई उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। इन पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। इच्छुक अभियार्थी योग्यता प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का पंजीकरण कार्ड, बोनाफाईड, पासपोर्ट साईज फोटो व आधार कार्ड सहित प्रातः 10 बजे साक्षात्कार के लिए उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए 8628912413 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के साक्षात्कार 18 नवम्बर को

मंडी। बाल विकास परियोजना अधिकारीए सदर मंडी कृष्ण लाल ने सूचित किया है कि आंगनबाड़ी केंद्र खारसीए पिपली कुथाड़ी तथा मंदर-एक में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं के जो साक्षात्कार 17 जुलाई, 2021 को प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिए गए थेए वे साक्षात्कार अब 18 नवम्बर को प्रातः 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर मंडी के कार्यालय में निर्धारित किए गए हैं। उन्होंने आवेदनकर्ता उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वे निर्धारित तिथि व स्थान पर साक्षात्कार के लिए उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नंबर 01905.225540 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post

Breaking News

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement

Popular Posts

Popular Posts

Popular Posts