राज्य ब्यूरो, शिमला : शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने विधानसभा परिसर
में स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) शिक्षकों से कहा कि शिक्षकों की भर्ती कई
तरीकों से हो रही है। इस कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब
शिक्षकों की भर्ती लोक सेवा आयोग (एसएससी) के माध्यम से करवाई जाएगी। इस
संबंध में योजना तैयार की जा रही है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्या उपासक, एसएमसी शिक्षक, पैराटीचर, पैट सहित शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियां हैं जिनकी भर्ती भी अलग-अलग प्रक्रिया से की जा रही है। सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में शिक्षकों की भर्ती एसएससी के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में जो भर्ती एसएससी के माध्यम से नहीं हुई है, वो हमेशा सवालों के घेरे में रहती है। वहीं, सरकारी स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षक मंगलवार को प्रदेश सरकार द्वारा वेतनवृद्धि के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने विधानसभा परिसर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बिना मांग के ही प्रदेश सरकार ने एसएमसी शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया है। भविष्य में भी शिक्षा विभाग द्वारा जो योजना लाई जाएगी, उस पर भी काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण विद्या उपासक, एसएमसी शिक्षक, पैराटीचर, पैट सहित शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियां हैं जिनकी भर्ती भी अलग-अलग प्रक्रिया से की जा रही है। सरकार ने मंत्रिमंडल की पहली बैठक में शिक्षकों की भर्ती एसएससी के माध्यम से करवाने का निर्णय लिया है। प्रदेश में जो भर्ती एसएससी के माध्यम से नहीं हुई है, वो हमेशा सवालों के घेरे में रहती है। वहीं, सरकारी स्कूलों में तैनात एसएमसी शिक्षक मंगलवार को प्रदेश सरकार द्वारा वेतनवृद्धि के लिए मुख्यमंत्री का धन्यवाद करने विधानसभा परिसर पहुंचे। इस दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बिना मांग के ही प्रदेश सरकार ने एसएमसी शिक्षकों का मानदेय बढ़ा दिया है। भविष्य में भी शिक्षा विभाग द्वारा जो योजना लाई जाएगी, उस पर भी काम किया जाएगा।