; paras[X - 1].parentNode.insertBefore(ad1, paras[X]); } if (paras.length > X + 4) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 3].parentNode.insertBefore(ad2, paras[X + 4]); } if (isMobile && paras.length > X + 8) { var ad1 = document.createElement('div'); ad1.className = 'ad-auto-insert ad-first'; ad1.innerHTML = ` ; paras[X + 7].parentNode.insertBefore(ad3, paras[X + 8]); } });

Advertisement

गैर शिक्षक कार्यों में न लगाए जाएं अध्यापक

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश मुख्याध्यापक संवर्ग अधिकारी एसोसिएशन की बैठक में विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई। एसोसिएशन ने मांग करते हुए कहा कि मुख्याध्यापक के पद पर पदोन्नति अनुपात 50:50 से 60:40 किया जाए। इसके अलावा अध्यापकों को गैर शिक्षण कार्यों में न लगाया जाए। बैठक रविवार को हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला प्रधान पैने राम ने की।

बैठक के दौरान मांग उठाई गई कि मुख्याध्यापकों की नवीनतम वरिष्ठता सूची को जारी किया जाए। स्कूलों में रिक्त पदों को भरने तथा सभी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षा को अनिवार्य किया जाए। एसोसिएशन ने निर्णय लिया कि जिला शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर तथा सभी मुख्याध्यापकों और प्रधानाचार्यों के नियंत्रण अधिकारी है। इसलिए सभी मुख्य अध्यापकों का सेवा पंजीकरण शिक्षा उपनिदेशक उच्चतर कार्यालय में ही होना चाहिए।
एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि एसोसिएशन से संबंधित जो मुख्याध्यापक व प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त हो गए हैं। उन्हें 18 जून को सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान हरि नारायण, रविंद्र भार्गव, प्रमोद कुमार, विनोद, धर्मदास, दोत राम राणा, सतीश कुमार और वंदना चड्ढा आदि मौजूद रहे। 

UPTET news