राज्य ब्यूरो, शिमला : राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले जमा एक व
जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों को निशुल्क वर्दी मिलनी शुरू हो गई है।
शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री वर्दी योजना के तहत किन्नौर, लाहुल स्पीति,
मंडी व चंबा जिलों के स्कूलों से वर्दी बांटने का काम शुरू किया है। अन्य
जिलों के लिए भी वर्दी की खेप जल्द पहुंच जाएगी।
महाराष्ट्र से वर्दी की पहली खेप हिमाचल पहुंची है। इस खेप में वर्दी के 45 हजार सेट आए हैं। मुख्यमंत्री वर्दी योजना के तहत प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले पौने दो लाख विद्यार्थियों को वर्दी मिलेगी। राज्य सरकार हर विद्यार्थी को वर्दी के दो सेट देगी। वर्दी सिलवाने के लिए सरकार की ओर से कोई राशि प्रदान नहीं की जा रही है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि चंबा, मंडी, लाहुल स्पीति व किन्नौर के जमा एक व जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वर्दी पहुंच गई है।
कितने विद्यार्थियों को मिलेगी वर्दी
जिला विद्यार्थी
कांगड़ा 40,000
मंडी 28,000
शिमला 20,000
चंबा 14,000
ऊना 13,500
सिरमौर 12,500
सोलन 12,500
हमीरपुर 12,303
कुल्लू 11,600
बिलासपुर 10,000
किन्नौर 1,400
लाहुल स्पीति 500
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC
महाराष्ट्र से वर्दी की पहली खेप हिमाचल पहुंची है। इस खेप में वर्दी के 45 हजार सेट आए हैं। मुख्यमंत्री वर्दी योजना के तहत प्रदेश के स्कूलों में पढ़ने वाले पौने दो लाख विद्यार्थियों को वर्दी मिलेगी। राज्य सरकार हर विद्यार्थी को वर्दी के दो सेट देगी। वर्दी सिलवाने के लिए सरकार की ओर से कोई राशि प्रदान नहीं की जा रही है। प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि चंबा, मंडी, लाहुल स्पीति व किन्नौर के जमा एक व जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों के लिए वर्दी पहुंच गई है।
कितने विद्यार्थियों को मिलेगी वर्दी
जिला विद्यार्थी
कांगड़ा 40,000
मंडी 28,000
शिमला 20,000
चंबा 14,000
ऊना 13,500
सिरमौर 12,500
सोलन 12,500
हमीरपुर 12,303
कुल्लू 11,600
बिलासपुर 10,000
किन्नौर 1,400
लाहुल स्पीति 500
सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC