शिमला
कोरोना काल के बीच शिक्षकों को ज्वाइनिंग से पहले मेडिकल की छूट देने पर अब विचार होने लगा है। दरअसल कई ऐसे शिक्षक हैं, जो इन दिनों मेडिकल नहीं बना पा रहे हैं। अस्पतालों में सरकारी कर्मचारियों के लिए मेडिकल बनाने की सुविधा नहीं मिल रही है। शिक्षक जा तो रहे हैं, लेकिन पूरा दिन इंतजार करने के बाद भी उनके मेडिकल नहीं बन पा रहे हैं। बता दे कि ज्यादातर जिला अस्पतालों को कोविड अस्पताल बनाया गया है। इस वजह से भी मेडिकल बनाने में माथापच्ची शिक्षकों को करनी पड़ रही है। शिक्षकों की इस समस्या को देखते हुए शिक्षा विभाग इस पर छूट देने पर विचार कर रहा है। बताया जा रहा है कि इस बाबत शिक्षा अधिकारियों ने सरकार से भी अनुमति मांगी है। फिलहाल इस पर फैसला कब होता है, यह देखना अहम होगा।
बता दें कि जब भी शिक्षकों को स्कूलों में पहली बार नियुक्ति दी जाती है, तो ऐसे में मेडिकल देने की शर्त पूरी करनी पड़ती है। अब कोविड अस्पताल में इन दिनों संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। ऐसे में दूसरे मरीजों व अन्य कार्य अस्पताल में नहीं हो रहे हैं। शिक्षकों को मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षा विभाग ने सरकार को प्रोपोजल भेजकर शिक्षकों को मेडिकल सर्टिफिकेट में कुछ समय के लिए छूट देने की बात कही है। बता दें कि मंगलवार को शिक्षा विभाग ने उच्च शिक्षा निदेशालय की तरफ से 12 प्रवक्ताओं की सेवाओं को नियमित किया गया है। इस पर शिक्षक महासंघ ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया है। प्रांत उपाध्यक्ष डा. मामराज पुंडीर ने कोरोना की एमर्जेंसी को देखते हुए सरकार और शिक्षा निदेशक से प्रवक्ताओं को मेडिकल बनाने के संबंध में छूट दिए जाने की मांग की है।
31 तक भर सकते हैं हाजिरी
पदोन्नत प्रवक्ताओं को स्कूल में ज्वाइनिंग के लिए दिया वक्त
कार्यालय संवाददाता — मंडी
प्रदेश के स्कूलों में पदोन्नत प्रवक्ता (स्कूल न्यू ) की ज्वाइनिंग तिथि सात मई से बढ़ाकर 31 मई तक कर दी है। ये निर्देश हिमाचल प्रदेश उच्चतर शिक्षा विभाग ने जारी कर दी है। इससे अभी तक प्रवक्ता स्कूल न्यू के पद पर ज्वाइन न करने वाले टीजीटी अध्यापकों को बढ़ी राहत मिली हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार से संस्तुति मिलने के बाद प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में सेवारत 707 टीजीटी अध्यापकों को गत 17 अप्रैल को पदोन्नत करके प्रवक्ता स्कूल न्यू बनाया था, लेकिन अभी तक प्रदेश के बहुत के अध्यापकों ने अपनी ज्वाइनिंग नहीं दी है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कुछ पदोन्नत प्रवक्ताओं ने शिक्षा विभाग से स्कूलों में ज्वाइनिंग तिथि को बढ़ाने की मांग की थी। इस बाबत उच्चतर शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। उधर, हिमाचल प्रदेश टीजीटी आर्ट्स संघ के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कौशल, राज्य प्रेस सचिव पवन रांगड़ा ने ज्वानिंग तिथि बढ़ाने पर शिक्षा मंत्री व उच्च शिक्षा निदेशक का आभार व्यक्त किया है।