- The HP Teachers - हिमाचल प्रदेश - शिक्षकों का ब्लॉग: HPSSC Recruitment 2021: स्टाफ नर्स के 379 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल, ऐसे करें अप्लाई HPSSC Recruitment 2021: स्टाफ नर्स के 379 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल, ऐसे करें अप्लाई

HPSSC Recruitment 2021: स्टाफ नर्स के 379 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख कल, ऐसे करें अप्लाई

 HPSSC Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HPSSC) ने स्टाफ नर्स, जूनियर इंजीनियर (JE) और फार्मासिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी की है. इस नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 379 पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इस भर्ती (HPSSC Recruitment 2021) के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 09 मई 2021 को बंद हो जाएगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर अब तक आवेदन नहीं कर सके हैं वो आवेदन कर सकते हैं.

हिमाचल प्रदेश स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से जारी इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2021 से शुरू हुई है. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें (HPSSC Recruitment 2021) फीस जमा करने की आखिरी तारीख भी 09 मई ही है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले वेबसाइट पर अपलोड नोटिफिकेशन को जरूर चेक कर लें. इसमें सफल होने वाले उम्मीदवारों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार, पोस्टिंग दी जाएगी.

इन पदों पर होगी भर्तियां

स्टाफ नर्स- 90
फार्मासिस्ट (एलोपैथी)- 100
बी कीपर- 04
विकास अधिकारी (सेरीकल्चर)- 02
रखरखाव पर्यवेक्षक- 01
लेखाकार- 02
नीलामी रिकॉर्डर- 06
जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 05
इलेक्ट्रीशियन- 02
वैज्ञानिक सहायक (रसायन विज्ञान और विष विज्ञान)- 01
जूनियर कार्यालय सहायक (सूचना प्रौद्योगिकी)- 23
विधि अधिकारी- 01
चिकित्सा प्रयोगशाला टेक्नीशियन जीआर II- 29
जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 06
स्टेनो टाइपिस्ट- 03
प्रयोगशाला सहायक- 06
नेत्र रोग अधिकारी- 02
फार्मासिस्ट (एलोपैथी)- 06
हॉस्टल सुप्रिंटेंडेंट-सह-पीटीआई- 03
जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 01
जूनियर अधिकारी (पी एंड ए)- 01
जूनियर टेक्नीशियन (टेलर मास्टर)- 01
असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट जेल / वेलफेयर ऑफिसर-कम-असिस्टेंट सुप्रिंटेंडेंट जेल- 04
फायरमैन- 43
राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र के लिए पर्यवेक्षक- 01
क्लर्क- 10
भाषा शिक्षक- 09
छात्रावास वार्डन- 02
प्रेस ड्यूफ्टी- 01
लेखाकार- 01
जूनियर इंजीनियर (सिविल)- 10
डाटा एंट्री ऑपरेटर- 03

कौन कर सकता है अप्लाई?

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इन पदों के लिए 10वीं,12वीं पास, ग्रेजुएट कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं. पदों के मुताबिक योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. साथ ही उम्मीदवारों की उम्र 18 साल से 45 साल तय की गई है. आयु की गिनती 01 जनवरी 2021 तक की उम्र के आधार पर की जाएगी.

ऐसे करें आवेदन

  • इसमें आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाएं.
  • यहां Current Vacancies पर क्लिक करें.
  • अब Health and Family Welfare के ऑप्शन पर जाएं.
  • इसमें Apply Now पर क्लिक करें.
  • अब रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
  • रजिस्ट्रेशन के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.

Post a Comment

Previous Post Next Post

Popular Posts

Weekly Updates

5/col-left/recent

Recent

► Govt Jobs updates

Recent Posts

4/footer/recent

Random Posts

4/footer/random

Current Affairs

15/col-right/random

$ok={Accept !} $days={7}

Our website uses cookies to improve your experience. Learn more

Ads Area

Advertisement